Sangam Scientist

Yamunanagar का Sangam वैज्ञानिक मुंह से निकालता हैं ऐसी धुन, सुनकर रह जाओगे दंग, संगम का Haryanvi गाना Vham चल रहा है टॉप ट्रेंडिंग

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा हरियाणा की शान

हरियाणा के यमुनानगर जिले में पुलिस लाइन में रहने वाले संगम वैज्ञानिक कि अगर आपने बीट बॉक्सिंग सुन ली तो आप उनके कायल हो जाएंगे। दरअसल बीट बॉक्सिंग एक ऐसी कला है जो मुंह से अलग-अलग तरह की धुन निकाली जाती है। लेकिन यह भारत में इतनी लोकप्रिय नहीं है जिसे लोग बेहतर तरीके से समझ सके या पहले भी बहुत से लोगों ने इसे सुना हो। लेकिन संगम इस कला में महारत हासिल कर चुका है।

शुरुआत से ही उसे अलग-अलग धुन बनाने का शौक था। अब यह शौक उसका पेशा बन गया है। यूट्यूब से सुनकर उसने अलग-अलग धुन बनाई और आज वह इतने फेमस हो गए हैं कि उनका हरियाणवी गाना वहम टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है। इस गाने में बिग बॉस विनर एलविश यादव ने एक्टिंग की है। इस गाने की खास बात यह है कि यह गाना खुद संगम ने लिखा है और म्यूजिक भी दिया है। गाने में कई झलक संगम की भी है।

शुरुआत में संगम को पढ़ती थी डांट

शुरुआत में तो संगम के माता-पिता को भी समझ में नहीं आता था कि आखिर संगम कर क्या रहा है। लेकिन जैसे ही वह बीट बॉक्स करता था तो परिवार वाले चिढ़ते थे और उसे डांटते थे। लेकिन संगम के दिमाग में ऐसी धुन थी कि उन्होंने अपनी धुन नहीं छोड़ी और उसके बाद संगीत भी सीखा। लेकिन संगम की सीखने की ललक यहीं खत्म नहीं हुई।

Screenshot 852

उसके बाद उन्होंने गाना गाना भी सीखा, कंपोजिंग सीखी और काफी हद तक एडिटिंग भी कर लेता है संगम। संगम के पिता पुलिस में सेवा देते हैं और जगाधरी सदर थाने में तैनात है। उन्होंने कहा कि मैंने संगम की हर फरमाइश पूरी की है। लेकिन शुरुआत में हमें भी पता नहीं था कि आखिर संगम कर क्या रहा है। क्योंकि हमारे संगीत या इस लाइन से जुडा नहीं है।

संगीत की दुनिया में अपना परचम लहराना है संगम का लक्ष्य

संगम का लक्ष्य है कि वह न सिर्फ जिले और प्रदेश में नाम कमाए बल्कि संगीत की दुनिया में वह अपना परचम लहराए। इसके लिए संगम दिन-रात मेहनत करता है। उसके माता-पिता बताते हैं की पूरी पूरी रात नहीं सोता और सुबह होते फिर से अपनी धुन में सवार हो जाता है।