53 teams from 424 commands are ready

Haryana में 424 कमांडों से 53 टीमें तैयार, नाकाबंदी, VVIP ड्यूटी, अपराधियों की गिरफ्तारी, कोर्ट में पेशी कामों में करेंगी सहायता

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने विशेष पुलिस बल की 424 कमांडों से बनी 53 टीमें तैयार की हैं। प्रत्येक टीम में 8 कमांडो होंगे। ये टीमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने बताया कि इन टीमों को विशेष तौर पर विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि टीमें नाकाबंदी, वीवीआईपी ड्यूटी, अपराधियों की गिरफ्तारी, मुलजिमों की कोर्ट में पेशी जैसे कामों में सहायता करेंगी। इन टीमों का सुपरविजन जिला प्रमुखों के द्वारा किया जाएगा। इन टीमों की ड्यूटी का शेड्यूल भी तय किया गया है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस कमिशनरी या पुलिस रेंज पर टीमों को समय-समय पर नियुक्त किया जाएगा। वे इनकी ड्यूटी और कल्याण की रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को भेजेंगे।

IMG 20210610 140156 1

गुरूग्राम से 5 और 3 जिलों से ली 4-4 टीमें

साथ ही टीमें कमिश्नरी और पुलिस रेंजों से रिफ्रेशर कोर्स भी करेंगी। हर जिले के लिए अलग-अलग कार्यों को ध्यान में रखते हुए टीमों को विभाजित किया गया है। डीजीपी ने बताया कि गुरुग्राम में 5 टीमें हैं, जिनमें कुल 40 जवान हैं। फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला में भी 4-4 टीमें हैं, इनमें कुल 96 जवान हैं।

इन जिलों से ली 2-2 टीमें

पानीपत, हिसार, कुरुक्षेत्र, जींद, मेवात (नूंह), अंबाला, करनाल, कैथल, यमुनानगर, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, पलवल, झज्जर, नारनौल और फतेहाबाद में 2-2 टीमें हैं। इनमें कुल 256 जवान हैं। हांसी, सिरसा, डबवाली और दादरी में भी एक-एक टीम है। इनमें कुल 32 जवान हैं।