प्रताप पब्लिक स्कूल, पानीपत के प्रांगण में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की उपाध्यक्ष दीपिका भाटिया, सचिव संजय भाटिया एवं सहसचिव पूनम भाटिया, छात्र कल्याण परिषद के निदेशक प्रतीक भाटिया तथा प्रधानाचार्या पूनम शर्मा द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों और ज्ञान व रोशनी की प्रतीक मशाल जलाकर की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभिक क्षणों में ही छात्रों ने हनुमान चालीसा की भावमयी प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने जेलीफिश, बाॅल काॅन, हुपला, बैकपैक, थ्रेड एंड नीडल, लेमन एंड स्पून, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर रेस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कराटे, योगा, डंबल ड्रिल और जुंबा की मनभावन प्रस्तुतियाँ देकर समन्वयता तथा अनुशासन का प्रदर्शन किया।
वहीं ग्यारहवीं कक्षा के छात्र सक्षम जून तथा दसवीं कक्षा की छात्रा नव्या व नौवीं कक्षा की छात्रा ज्योति को बेस्ट एथलीट के पुरस्कार से नवाजा गया। सभी विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने सभी विजेताओं का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें तथा शारीरिक शिक्षा अध्यापक रमेश चौधरी को बधाई दी एवं उपस्थित अतिथिगण का धन्यवाद करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।