अंबाला कैंट में सिविल अस्पताल से दवा लेने आई दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ गुम हो गईं। एक महिला ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटी सिविल अस्पताल कैंट में दवा लेने गईं, लेकिन पति को पर्ची कटाने के बहाने उनकी बेटी को लेकर बिना बताए गईं और वापस नहीं लौटीं। उसके बाद उसके घर से जेवर और डॉक्यूमेंट्स गायब हो गए। वहीं दूसरी महिला भी खतौली से दवा लेने गई थी, लेकिन उसकी वापसी नहीं हुई है और उसके पति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन दोनों महिलाओं की दूसरी शादियां तलाक के बाद हुई थीं।
जानकारी अनुसार पहली महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी उम्र में उससे 10 साल बड़ी थी और उसकी पत्नी ने तलाक होने के बाद 20 अगस्त को ही दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी महिला की भी तलाक होने के बाद दूसरी शादी हुई थी। मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी की जांच शुरू की है और अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज देख रही है। दोनों महिलाएं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट से दवा लेने के बहाने घर से निकली थीं और उनकी वापसी नहीं हुई है।
पति ने बताया कि उसकी पत्नी हमेशा उससे ठीक से बात नहीं करती थी और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। वह शक कर रहा है कि उसकी पत्नी किसी के बहकावे में आकर गई है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है और मामले की गहराईयों को समझने के लिए सभी संभावनाओं का पालन कर रही है।

