ONLINE FRAUD

Rewari में सरिया व्यापारी के साथ 6 लाख 67 हजार की ठगी, आरोपी ने Online Order लेकर सरिया भेजने का दिया झांसा

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक व्यापारी के साथ 6 लाख 67 हजार रुपये की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुआ व्यापारी सरिया का व्यापार करता हैं। आरोपी ने उससे ऑनलाइन आर्डर लेकर सरिया भेजने का झांसा दिया था। जब व्यापारी ने सरिया कंपनी से संपर्क करने के बाद व्यापारी को उसके साथ हुई ठगी का पता चला है। साइबर थानापुलिस ने फ्रॉड का मामला दर्ज कर के कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को शिकायत में रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 निवासी अनिल शर्मा ने बताया कि उनकी महेंद्रगढ़ रोड पर लाधूवास अहीर के पास सरिए की दुकान है। उनका संपर्क ऑनलाइन सरिया बेचने वाले संदीप से हुआ था। संदीप ने खुद को जिंदल स्टील एंड पावर लि. में सेल्स मैनेजर बताया था। उसने संदीप से सरिए की रेट लिस्ट मांगी उसने उन्हें वाट्सएप पर 28 अक्टूबर को सरिए क रेट लिस्ट भेज दी, जिसके बाद उन्होंने 6 लाख 67 हजार रुपए कीमत पर 12 टन सरिए का आर्डर दे दिया। संदीप ने बताया कि उन्हें 60 प्रतिशत रुपये उन्हें एडवांस और 40 प्रतिशत की पैसे सरिया डिलिवर होने के बाद देनी होगी।

60 प्रतिशत एडवांस पैसे आरोपी के खाते में भेजे

पीड़ित ने विश्वास कर संदीप के खाते में 60 प्रतिशत एडवांस जमा कर दी जिसके बाद उन्हें एक रसीद भी वापस भेजी गई। 29 अक्टूबर को संदीप ने कॉल कर बताया कि उन्हें शेष 40 प्रतिशत की राशि भी देनी होगी, इसके बाद ही बिल बन पाएगा। उन्होंने शेष राशि 2 लाख 66 हजार 800 रुपए की पेमेंट भी कर दी। पेमेंट करने के बाद 1 नवंबर को संदीप ने कॉल कर बताया कि यदि वह 20 टन सरिया लेते है तो 20 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। बढ़ाए गए 8 टन सरिए की राशि भी उन्हें एडवांस दी जाएगी।

धोखाधड़ी का पता लगने पर ऑर्डर किया कैंसिल

अनिल शर्मा ने अपना पूरा ऑर्डर रद्द कर जमा कराए गए 6 लाख 67 हजार रुपए वापस करने के लिए कहा। इसके बाद संदीप ने ऑर्डर रद्द कर रिटर्न मेमो बना कर भेजा और बताया कि 8-10 दिन में उनके खाते में सारे रुपए वापस आ जाएंगे। 10 दिन बाद रुपए वापस नहीं आए तो उन्होंने संदीप से संपर्क किया, लेकिन दीवाली की छुट्टियां होने के कारण देरी का हवाला देते हुए कॉल काट दी। इसके बाद से संदीप का मोबाइल नंबर लगातार स्विच ऑफ रहने लगा।

पैसे वापिस नहीं आए तो पुलिस को दी शिकायत

उन्होंने जिंदल स्टील एंड पावर लि. कंपनी के कार्यालय में संपर्क किया तो बताया कि उनकी कंपनी में संदीप नाम का कोई भी सेल्स मैनेजर काम नहीं करता। जिस खाते में उन्होंने सरिया के रुपये जमा कराए है, वह भी कंपनी का नहीं है। इसके बाद अनिल शर्मा को खुद के ठगे जाने का पता लगा और उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर के कार्रवाई शुरू कर दी है।