हरियाणा के जिला सोनीपत में एक कार से बड़ी मात्रा में मांस बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि यह गोमांस है और कार में दो युवक सवार थे। मौके पर लगी भीड़ ने दोनों युवकों की जमकर धुनाई की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मांस से भरी कार भी जब्त कर लिया। मांस का सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस ने धारा 3,13(1) (3) हरियाणा गोवंश ACT 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सोनीपत के मालवीय नगर निवासी आनंद कुमार ने मुरथल थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गौरक्षक दल का सदस्य है। शनिवार को गौरक्षक सदस्य नितिश, साहिल, आनंद और योगेश के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (जीटी रोड) पर भिगान टोल प्लाजा के मौजूद थे। इस दौरान सूचना मिली कि एक कार में दो युवक पानीपत की तरफ से गोमांस लेकर दिल्ली की तरफ जाएंगे। आनंद कुमार का कहना है कि इसके बाद वह वहां से गुजर रही गाड़ियों पर नजर रखने लगे। इसी बीच एक फियट कार HR26BA-2751 पानीपत की तरफ आती दिखाई दी। उसने साथियों की मदद से कार को रोककर चैक किया तो गाड़ी में दो युवक सवार थे। कार चलाने वाले ने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के थाना मौमीन नगर के हिमायु नगर निवासी मोहम्मद अरसद और दूसरे युवक ने मेरठ के सदीक नगर निवासी साह आलम बताया।
गौरक्षकों का दावा है कि कार की जांच की तो कार की डिग्गी व पिछली सीट पर काफी मात्रा में गोमांस भरा हुआ मिला। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पकड़ी गई गाड़ी का पीछे से शीशा तोड़ दिया। कार में मिले दोनों युवकों के साथ लोगों ने मारपीट की। गौरक्षकों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस की मदद से दोनों युवकों व मांस से भरी गाड़ी को मुरथल थाना में लाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में मुरथल थाने के एसआई बिजेंद्र सिंह का कहना है कि आनंद की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

