International Disability Day

Sonipat : अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के जिला सोनीपत के गन्नौर स्थित बड़ौत रोड पर होली आश्रम परिसर में अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग कल्याण एकता सोसाइटी के तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी देवेंद्र कादियान, बतौर विशिष्ट अतिथि संदीप बत्रा ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण करवाई गई।

इस मौके पर मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान ने कहा कि हमें यातायात के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। ऐसा करके हम अपने साथ दूसरों को जिंदगी को भी बचा सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी संस्था की ओर से शीघ्र ही सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संदीप बत्रा एवं उनकी टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही संगठन के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि संदीप बत्रा ने यातायात के नियमों के प्रति सभी को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें यातायात के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। इस दौरान सड़क सुरक्षा संगठन एवं दिव्यांग कल्याण एकता सोसाइटी की ओर से होली आश्रम के पदाधिकारियों, दिव्यांग जनों सहित हर्ष दीवान, मेहर सिंह, गोवर्धन शर्मा, कुलदीप, तिलकराज, अनुराधा, गौतम और हरीश को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *