Two accused of snatching a truck full of motorcycles arrested

Kurukshetra : मोटरसाइकलों से भरा ट्रक छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक भी बरामद

कुरुक्षेत्र चरखी दादरी बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में थीम पार्क थानेसर के पास से मोटरसाईकिलों से लोड ट्रक छीनने के दो किए आरोपियों को सीआईए टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से छीना गया मोटरसाईकिलों से भरा ट्रक भी बरामद कर लिया गया है।

सीआईए 1 के प्रभारी मलकीत सिंह ने मीडिया को जनाकारी देते हुए बताया कि धर्मबीर सिंह वासी चैतावास कलां जिला चरखी दादरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत है। उसकी कम्पनी की गाड़ी पर भोजराज वासी वारदान सहाय नगला पाथम कुर्रा चित्रपुर जिला आगरा उत्तर प्रदेश ड्राईवर लगा हुआ है। दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को हीरो प्लांट हरिद्वार से ऐलानाबाद सिरसा के लिए पचास मोटरसाईकिल लोड करके चला था।

थानेसर में ट्रक की हवा चैक करवाने रुका था ड्राइवर

दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे उसके ड्राईवर भोजराज का फोन आया कि वह थीम पार्क थानेसर में ट्रक के टायरों की हवा चैक करने के लिए रुका था। जब वह ट्रक के टायरों की हवा चैक कर रहा था तो दो व्यक्ति उसके ट्रक के पास आए। उनमें से एक व्यक्ति ने उसको साईड में धक्का दे दिया और वह व्यक्ति ट्रक में चढ गया। फिर दोनों उससे ट्रक छीनकर मौके से भाग गए। उसने थीम पार्क पहुंचकर ड्राईवर से सारी घटना की जानकारी ली।

आऱोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेजा

जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच बाद में सीआईए 1 को सौंप दी गई। कुरुक्षेत्र सीआईए 1 की टीम ने मोटरसाईकिलों से लोड ट्रक छीनने के आरोपी राजेश कुमार वासी छातर जिला जींद व राजकुमार उर्फ काला वासी शादीपुर जिला जींद हाल वासी मॉडल टाउन कैथल को गिरफ्तार कर लिया व छीना गया मोटरसाईकिलों से भरा ट्रक बरामद किया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आज आरोपी को कारागार भेज दिया है।