swindlers absconded after filling the car's tank with diesel in cans

Ambala : कार का टैंक फुल करवाकर कैनों में डीजल भरकर ठग हुए फरार, दिसम्बर माह में 6 घटनाओं को दे चुके अंजाम

अंबाला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के अंबाला जिले में ठगों द्वारा चलाई जा रही धांधली के मामले में सामने आए हैं। इसके अनुसार, बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पहले कार का टैंक फुल करवाते हैं और फिर कैनों में डीजल भरकर फरार हो जाते हैं। यह वारदातें 4 से 15 दिसंबर के बीच अंजाम दी गई हैं, जिसमें 6 पेट्रोल पंपों के मालिकों को लुटा गया है। इसके अलावा, बदमाशों ने नग्गल थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले गुरु नानक फिलिंग स्टेशन से सेल्समैन को भी अपहरण किया है।

नग्गल थाना पुलिस ने इस मामले में गांव टुंडली के नपिंद्र सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। इन मामलों में अंबाला के नग्गल, सदर, शहजादपुर, और साहा थानों में केस दर्ज किया गया है। सभी वारदातों में स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया गया है। नग्गल थाना के अलावा, साहा थाना पुलिस भी दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। वारदात का फुटेज नन्यौला के इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से है। यहां स्विफ्ट गाड़ी में आए बदमाशों ने 10 दिसंबर को पेट्रोल भरवाया और फिर फरार हो गए। पुलिस ने 17 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

सेल्समैन की जेब से छीन ली गई नगदी

Whatsapp Channel Join

ऐसी ही वारदात महमूदपुर पेट्रोल पंप पर भी घटित हुई। जिसमें आरोपी ने सेल्समैन को गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया। बाद में इसे सराला रोड पर छोड़ दिया गया, लेकिन सेल्समैन की जेब से नगदी भी छीन ली गई। नग्गल थाना पुलिस ने गांव टुंडली के नपिंद्र सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है और अब आरोपियों को पुनः प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर बुलाएगी पुलिस

घटनाओं में साहा थाना पुलिस भी कार्रवाई करेगी और आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर बुलाएगी। इस चोरी-छिपे कारणीक और धरातल की गतिविधियों को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस अब जांच और कार्रवाई कर रही है। लोगों से यह अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को पुलिस को सूचित करें।