Youth consumed poison in Family Court premises

Jind : फैमिली कोर्ट परिसर में युवक ने किया जहर का सेवन, रोहतक पीजीआई रेफर, पत्नी के साथ चल रहा था मतभेद

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

जींद फैमिली कोर्ट के परिसर में गुरुवार को एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया। युवक को बेहद संकटमय हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसे अब पीजीआई रोहतक भेजा गया है। इस युवक का नाम सोनू है और वह सोनीपत जिले के गांव जागसी से हैं।

कहा जा रहा है कि सोनू और उसकी पत्नी के बीच में कुछ मतभेद चल रहे थे। आज उसी मामले में फैमिली कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। सोनू ने कोर्ट के अंदर ही जहरीले पदार्थ का सेवन किया। उसकी हालत बिगड़ गई और उसे तत्काल सिविल अस्पताल में ले जाया गया, वहां से उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है।