भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार को पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम का कप्तान केएल राहुल होंगे, जबकि गायकवाड़ को चोट लगने के कारण उन्होंने खेलने से इंकार कर दिया है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव होंगे। भारत के मैच के शुरूआत में ही करीब 49 रनों पर 2 विकेट गिर जाने से भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि पिछले मैच में भी शुरूआत में ही भारत की कई विकेट गिर गई थी। जिसके बाद 200 पार का आंकड़ा बेहद मुश्किल से पकड़ा गया था।
इस मुकाबले का नतीजा यह तय करेगा कि कौन सीरीज जीतता है। अभी तक की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खेली गई है। पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। पिच रिपोर्ट के अनुसार साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड थोड़ा खराब है, क्योंकि वहां दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर हम इस साल की बात करें तो कप्तान केएल राहुल ने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा कुलदीप यादव ने भी 49 विकेट लिए हैं। साउथ अफ्रीकी कप्तान ऐडन मार्करम भी एक हजार रन के करीब हैं, जबकि उनके गेंदबाज केशव महाराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की है। आज का मौसम बढ़िया है, बारिश की कोई आशंका नहीं है। ऐसे में मैच को पूरा देखने का आसार है। आशा है कि यह मुकाबला उत्साहजनक होगा और दर्शकों को बहुत मजा आएगा।
दोनों टीमों में खिलाड़ी
टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में केएल राहुल (कप्तान), साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम में ऐडन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंद्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और ब्युरन हेन्ड्रिक्स शामिल हैं।