Bharat Vikas Parishad Panipat

Panipat : Bharat Vikas Parishad कल करेगा क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन, बैठक कर पदाधिकारियों ने की चर्चा

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत में भारत विकास परिषद की एक अहम बैठक हुई। जिसमें क्षेत्रीय सम्मेलन के क्षेत्रीय संयोजक शिवकुमार मित्तल व सह संयोजक दीपक जिंदल ने बताया कि सेवा साधना केंद्र समालखा में 24 दिसंबर को उत्तर क्षेत्र-2 का क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिल्ली व हरियाणा के विभिन्न जिलों के 3000 से अधिक भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता भाग लेंगें।

बैठक में क्षेत्रीय सम्मेलन के मीडिया प्रमुख सुरेश रावल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया, उद्घाटनकर्ता श्याम शर्मा, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का मार्गदर्शन राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यवाह विजय, प्रांतीय संघचालक पवन जिंदल, संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष विनीत गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विजय जैन, जगदीश जैन और ईश्वर गोयल भी शामिल होंगे।

प्रांतीय महासचिव विजय रोहिल्ला ने बताया कि इस अधिवेशन में भारत विकास परिषद द्वारा चलने वाले विभिन्न सेवा प्रकल्पों को प्रर्दशनी के माध्यम से दिखाया जाएगा। जिसमें अलग-अलग शाखाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों को फोटो के माध्यम से दर्शाया जाएगा। बैठक में मुख्य तौर पर शाखा सचिव सुनील चिन्दा, प्रांतीय सचिव नरेश जैन, रीना रोज, आनंद आर्य, महेंद्र खत्री, अंजली अरोडा, रेनू मित्तल और निशा मौजूद रही।

Whatsapp Channel Join