हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में आज वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। सरबंसदानी श्री गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की कुर्बीनी को समर्पित वीर बाल दिवस कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब छठी पातशाही में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम के अलावा बीजेपी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, मंत्री संदीप सिंह भी शामिल होंगे।
एतिहासिक गुरुद्वारा मैनेजमेंट के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने कहा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने सबसे कम उम्र में दुनिया की सबसे बड़ी शहादत दी थी। वहीं माता गुजर कौर ने उन बच्चों में इतना जज्बा पैदा किया कि उन्होंने छोटी सी उम्र में ये शहादत दी। इस शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस सरकार द्वारा पिछले साल भी मनाया गया था।
पूरे हरियाणा से पहुंचेगी संगत
इस साल सरकार वीर बाल दिवस कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पातशाही में मना रही है। जहां पूरे हरियाणा से संगत पहुंचेगी। जिसको लेकर सिख संगत में भारी उत्साह है। उन्होंने इस बाल दिवस के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि देष के प्रधानमंत्री ने देश के कोने-कोने में ये संदेश पहुंचाने का काम किया कि असली शहादत गुरु गोंविद सिंह के साहिबजादों ने दी और हमें उनसे सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
दौरे को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी है पूरी
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को कुरुक्षेत्र प्रशासन ने गुरुद्वारा छठी पातशाही पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की। कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि वीर बाल दिवस को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चाहे वो सुरक्षा की बाक हो या फिर कार्यक्रम को भव्य बनाने की।