हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को शाहाबाद में लाडवा रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बच्चों को लेकर रोड क्रॉस कर रही एक महिला को एक तेज रफ्तार रेत से भरे डंपर ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार करीब 55 वर्षीय महिला का नाम जरनैलो देवी था और वह खानपुर जट्टान गांव की रहने वाली थी। उसकी पुत्र वधु ने बताया कि वह सड़क के दूसरी साइड खड़ी थी, जब उसकी सास जरनैलो देवी रोड क्रॉस कर रही थी और डंपर ने उसे टक्कर मार दी। महिला की गोद में 5 साल का बच्चा था, जो टक्कर के बाद दूर जा गिरा और उसकी जान बच गई। मृतका के शव को अस्पताल लाया गया है और परिजनों का हालत बहुत दुखद है। हादसे के बाद मौके पर गुस्साए लोगों ने डंपर के शीशे तोड़े और गांव खरींडवा के सरपंच पवन ग्रामीणों के साथ रोड तक जाम लगा चुके हैं।
सरपंच पवन ने बताया कि इस रोड पर डंपर तेज रफ्तार से चलते हैं और बार-बार हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन को इस पर कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का इस पर हाथ है और इसलिए कोई रोक नहीं लग रही। हादसे के बाद पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है, लेकिन चालक फरार हो गया। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मौके पर पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लिया है और डंपर चालक की तलाश जारी है।