बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह अपने बेबाक बयानों को लेकर जाने जाते है। आज चौधरी बीरेंद्र सिंह गोहाना में अपने समर्थकों के बीच जींद में हुई रेली के धन्यवाद करने पहुंचे थे।वहीं अपने चित परिचित अंदाज में देश और हरियाणा की राजनीति को लेकर खुलकर बोले है। राहुल गांधी के हरियाणा के झज्जर में पहलवानों के अखाड़े में दौरे और जेजेपी बीजेपी के गठबंधन को लेकर बयान दिया है।
उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी आए, हर कोई चुनाव के समय आता ही है, वे भी आए है, अपनी बात कहने वे उस वर्ग में आए है, जो गांव देहात में बसता है। वहीं सभी जिसमें मैं भी और सीएम हो या पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा अपनी अपनी बात अपने तरीके से लोगों के बीच जा रहे है। हर कोई चुनाव साल में आते है। कुश्ती फेडरेशन सस्पेंड को लेकर भी कहा खेल की सभी फेडरेशन पर राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों का होल्ड है, जबकि यह खेलों के लिए ठीक नही है। कुश्ती संघ के चुनाव हुए, लेकिन उनके ग्रुप के स्टेट में भी बैठे हुए जिनके कारण नए अध्यक्ष का चुनाव हुआ है। मेरा यह कहना है कि स्टेट बाडी को भी सस्पेंड करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पता नही चलेगा और उस गुट का कब्जा रहेगा। जेजेपी बीजेपी के गठबंधन को लेकर कहा कि मेरा कहना है जेजेपी बीजेपी के गठबंधन टूट कर रहेगा, इस पर जल्द फैसला आ सकता है।
लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ होने का किया दावा
लोकसभा और हरियाणा विधान के चुनाव एक साथ होने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि मेरा आंकलन यह है कि एक साथ लोकसभा चुनाव के साथ हरियाणा विधान सभा के चुनाव भी एक साथ होंगे। उन्होंने बीजेपी में अपने समर्थकों को टिकट ज्यादा से ज्यादा दिलवाने की बात करते हुए कहा कि मैं बीजेपी में हूं और मैं अपने समर्थकों को जो मेरे राजनीतिक नजदीकी है।उनको ज्यादा से ज्यादा टिकट दिला पाऊं, बीजेपी में और दूसरी पार्टी में भी प्रयास करूंगा। बीजेपी सरकार में आप है, इस पर टोकते हुए कहा अजय चौटाला कहते है, मैं सिर्फ बीजेपी का प्राइमरी सदस्य हूं।
40 सालों से खेल रहा संसद-विधानसभा में
संसद की सुरक्षा और सांसदो के निलंबन को लेकर कहा कि मैं संसद और विधानसभा में चालीस सालों से रहा हूं, लेकिन स्वस्थ और स्वच्छ लोकतंत्र वाद-विवाद तो होते रहते है। भारत पर 55 लाख करोड़ से 200 लाख करोड़ कर्ज होने को लेकर भी सरकार का बचाव किया। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के विकास और विकसित ढांचे के लिए कर्ज लेना कोई गलत बात नही है। आज हरियाणा में ही आठ-आठ नेशनल हाइवे गुजर रहे है, गोहाना में भी अब उद्योग आएंगे और विकास होगा।