हरियाणा के जिला पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित सनसिटी सोसाइटी में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या का मामला सामने आया है। महिला डॉक्टर ने सोसाइटी में 11वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान सेक्टर-20 निवासी 33 वर्षीय पूनम अग्रवाल के रूप में हुई है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। इस दौरान मौके पर पहुंची सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार महिला का पति अंशुल अग्रवाल मुंबई के कस्टम विभाग में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी एक निजी अस्पताल में एनेस्थीसिया की डॉक्टर थी। अंशु अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह अक्तूबर माह में सेक्टर-20 स्थित सनसिटी परिक्रमा सोसाइटी के फ्लैट नंबर 1102/5बी में शिफ्ट हुए थे और 11वीं मंजिल पर रह रहे थे। उनका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है।
अंशु अग्रवाल के अनुसार उनकी पत्नी पूनम कुछ समय से डिप्रेशन में थी। शनिवार शाम को वह बाथरूम गई और अंदर से कुंडी बंद कर ली। इसके बाद वह बाथरूम की खिड़की से नीचे कूद गई। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वह नीचे पहुंचे और पूनम को तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने पूनम अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना मिलते ही सेक्टर-20 थाना एसएचओ वीरेंद्र शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। महिला के परिजनों के आने के बाद आगामी जांच की जाएगी।