समालखा, (अशोक शर्मा) : जनसंकल्प यात्रा का गांव किवाना में पहुंचने पर सरपंच चैनपाल छौक्कर ने अन्य ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता राजकुमार कालीरमण का बुके व फूलमालाओं के द्वारा स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राजकुमार कालीरमण ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि जन संवाद के माध्यम से उनकी शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। देश को विकसित राष्ट्र कैसे बने, इसके लिए हम सबको अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और देश हित में कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना रुकावट आज हर लाभार्थी को सरकार की योजना का लाभ मिले। यही भाजपा सरकार की पहचान है। मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल खट्टर के प्रयासों से ही आज सभी विभाग गांव-गांव पहुंचकर सरकार की योजना ऑन को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए देश के प्रत एक नागरिक के सहयोग की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सीटीएम राजेश सोनी, बीडीपीओ नितिन यादव व सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी, मंडल अध्यक्ष कुलदीप जांगड़ा, मंडल महामंत्री भूषण छौक्कर, पंचायत सदस्य सतबीर जांगड़ा, सुरेन्द्र छौक्कर, सुबे सिंह, महेन्द्र तहसीलदार, ब्रहमपाल छौक्कर, जय सिंह, धर्मवीर रावल, कृष्ण धीमान और सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।