हरियाणा के जिला करनाल के घरौंडा क्षेत्र के गांव फरीदपुर में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। जहरीला पदार्थ खाने के बाद विवाहिता को इलाज के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी प्रवीण के पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं। प्रवीण के पति ने ही उनकी बेटी को जहर दिया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला जींद के नरवाना के गांव दनोदा निवासी बलबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 15 साल पहले घरौंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव फरीदपुर निवासी देवेंद्र के साथ उनकी बेटी प्रवीण की शादी की थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। प्रवीण को शादी के बाद दो बेटे हैं। बड़े बेटे की उम्र 14 साल और छोटा बेटा 8 साल का है। इसके बाद करीब 1 वर्ष पहले उनके दामाद देवेंद्र के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था। देवेंद्र आए दिन उनकी बेटी प्रवीण के साथ मारपीट करता था। बेटी को बात-बात पर प्रताड़ित किया जाता था, ताकि वह घर छोड़कर चली जाए।
बलबीर सिंह का आरोप है कि उनकी बेटी ने खुद जहरीला पदार्थ नहीं खाया है, बल्कि उनके पति ने उन्हें जहरीला पदार्थ खिलाया है। बेटी प्रवीण ने उन्हें झगड़े के बारे में कई बार बताया था। जिसके चलते वह प्रवीण को घर लाने के लिए कह रहे थे, लेकिन इज्जत के लिए हर बार उनकी बेटी आने से मना कर देती थी। बलबीर सिंह का आरोप है कि दामाद को काफी समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बात नहीं आया। उन्हें जहर खाने से पहले बेटी का फोन आया था। इस दौरान प्रवीण ने परेशान होने की बात कहीं थी।
इसके बाद हमें फोन आया कि प्रवीण ने जहर खा लिया है और पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद शाम करीब साढ़े 3 बजे उन्हें प्रवीण की मौत की सूचना मिली। पिता का आरोप है कि उनके दामाद ने अवैध संबंधों के चलते उनकी बेटी को जहर दिया है। जिससे प्रवीण की मौत हुई।
वहीं घरौंडा थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मृतका के पति देवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पति देवेंद्र को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी देवेंद्र सिंह का कहना है कि पानीपत के सिविल अस्पताल में विवाहिता का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।