Civic Minister Dr. Kamal Gupta

Hisar : निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की जुबान फिसलने पर मचा बवाल, वीडियो वायरल, हमने पूरे विश्व के राम मंदिरों को तोड़ा

राजनीति हरियाणा हिसार

हरियाणा के हिसार में प्रदेश के निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की बातों से बवाल मच गया। उन्होंने मंच पर बात करते हुए राम मंदिर को तोड़ने की बात कह डाली। उनके ये विवादित बयानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वे महावीर स्टेडियम में चल रहे नेशनल स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ में मौजूद थे।

उन्होंने खिलाड़ियों, कोचों, और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हजार साल पहले भारत के राजा पृथ्वीराज चौहान थे। उन्होंने कहा कि वे मोहम्मद गौरी को 17 बार हरा चुके थे, पर 18वीं बार कुछ लोगों की खोज में हार गए। उनके बयानों में बाबर द्वारा राम मंदिर को तोड़ा जाने का जिक्र भी था। उन्होंने कहा कि 1528 में बाबर ने भगवान राम, कृष्ण और शिव के मंदिरों को तोड़ा था और उसके बाद भारत गुलाम हो गया था। उन्होंने इससे जुड़े इतिहास को संक्षेपित करते हुए बताया कि इस गुलामी के दौरान भारत की संपत्ति और संस्कृति को नुकसान पहुंचा।

c30a748d63131ca98a0f0ab9391014421678086710028124 original

उन्होंने कहा कि आज भारत सशक्त है, जैसे कि धारा 370 को हटाकर और राम मंदिर के निर्माण से भी प्रमाणित हुआ है। वे युवाओं से भारत की जमीन को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्ति दिलाने के लिए शपथ लेते हुए भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर भी बात की। इस घटना ने समाज में बड़ी उलझन मचाई है। डॉ. कमल गुप्ता के बयानों की चर्चा समाज में तेजी से हो रही है।