Strike of Patwari and Kanungo organization continues

Haryana में पटवारी एवं कानूनगो संगठन की हड़ताल जारी, प्रदेश अध्यक्ष बोले एक बार फिर 2 दिन के लिए बढ़ाई अवधि

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

पटवारी एवं कानूनगो संगठन की हड़ताल लगातार पूरे प्रदेश भर में जारी है। अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां सोनीपत में द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो संगठन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल सोनीपत पहुंचे। कहा है कि 2 दिन के लिए एक बार फिर हड़ताल को आगे बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा है कि सरकार बुलाकर बातचीत करती है तो उन्हें प्रदर्शन करने की नौबत नहीं पड़ेगी। वहीं सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा अभी तक सरकार ने अभी तक कोई भी वार्ता के लिए नहीं बुलाया है। सरकार से अपील करते हुए यह भी कहा है कि मांगो लेकर सरकार समाधान कर दे तो तुरंत प्रभाव से अपने धरने की दरी उठा लेंगे और एक बार फिर सरकार से कोई बातचीत नहीं हो पाई और इसीलिए 2 दिन के लिए धरना आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा है कि अलग-अलग इस समय में आज तीसरा पड़ाव है और तीसरे पड़ाव के रहते 2 दिन का प्रदर्शन आगे बढ़ाया गया है।

Screenshot 1687

उन्होंने कहा कि 2016 के पे ग्रेड को लागू करें, एचआरकेएम के माध्यम से परियों की भर्ती पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ठेके का कोई भी कर्मचारी रेवेन्यू रिकॉर्ड के साथ कोई भी छेड़खानी कर सकता है। परिणाम यह होगा कि अपनी दस्तावेज दुरुस्त करवाने को लेकर के लिए कोर्ट के चक्कर लगाते रहेगा। वही नायब तहसीलदार की परीक्षा के साल में दो बार होने का प्रावधान है, लेकिन अभी तक एक बार भी परीक्षा आयोजित नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *