Delhi CM Kejriwal

Delhi CM Kejriwal पर ED ने फिर कसा शिकंजा : चौथा समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया, BJP नेताओं का कटाक्ष आप शराब घोटाले के सरगना

देश पलवल बड़ी ख़बर राजनीति

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और समन भेजा है। ईडी की ओर से यह चौथा समन जारी किया गया है। एएनआई के मुताबिक ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अब 18 जनवरी को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि सीएम केजरीवाल तीन समन जारी होने के बाद भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। इससे पहले ईडी ने 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को समन जारी करते हुए केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। इसके बावजूद ईडी ने चौथा समन जारी करते हुए सीएम केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

वहीं कानूनी विशेषज्ञों की मानें तो ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बार-बार पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर सकती है। उसके बाद भी पेश नहीं हुए तो धारा 45 के तहत गैर जमानती वारंट जारी किया जा सकता है। अगर पेश नहीं होने का उचित कारण बताया जाए तो ईडी की ओर से समय दिया जा सकता है। ऐसे में ईडी फिर नोटिस जारी करेगी, लेकिन पीएमएलए एक्ट में नोटिस की बार-बार अवहेलना पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं अगर मुख्यमंत्री केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं होते हैं तो जांच अधिकारी उनके आवास पर जाकर पूछताछ कर सकते हैं। ठोस सबूत या सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर भी उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं।

वहीं माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल वारंट जारी होने के बाद कोर्ट जा सकते हैं। वह अपने अधिवक्ता की मौजूदगी में जांच में सहयोग करने का वादा कर सकते हैं। इस पर कोर्ट ईडी को  उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दे सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले तीसरे समन जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया दी गई थी कि वह ईडी का सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन ईडी का यह समन राजनीति से जुड़ा है। हालांकि चौथा समन जारी होने के बाद आप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले आप नेताओं ने ईडी के समन पर दावा किया था कि यह सब मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है। ईडी उन्हें पूछताछ के बहाने गिरफ्तार कर सकती है। आप का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करनी है तो वह अपने सवाल लिखकर भी भेज सकती है।

Whatsapp Channel Join

गौरतलब है कि इससे पहले 4 जनवरी को आप के कुछ नेताओं का दावा था कि ईडी केजरीवाल के आवास पर छापा मारकर मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया था कि आज (4 जनवरी) को ईडी केजरीवाल के आवास पर छापा मारेगी और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

भाजपा नेताओं का केजरीवाल पर कटाक्ष, बोलें आप शराब घोटाले के सरगना

वहीं केजरीवाल को ईडी के समन पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन जारी किया है, लेकिन ऐसा क्यों है। पूनावाला का कहना है कि कांग्रेस पार्टी आपके खिलाफ मामले के समर्थन में खड़ी है और कह रही है कि आप भ्रष्ट हैं? ऐसा क्यों है कि सुप्रीम कोर्ट ने कई महीनों तक मनीष सिसोदिया को राहत और जमानत नहीं दी है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि 338 करोड़ रुपये के मनी ट्रेल है? ऐसा क्यों है कि संजय सिंह को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली? इसका मतलब है कि आपके पास छिपाने के लिए कुछ है, क्योंकि आप शराब घोटाले के सरगना हैं।

वहीं भाजपा नेता बांसुरी स्वराज का कहना है कि यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जांच से भाग रहे हैं। अगर ईडी ने समन भेजा है और आप ईमानदार हैं तो किसी भी जांच में शामिल होना चाहिए। कानून सभी पर समान रूप से लागू होते हैं। बता दें कि सीबीआई शराब नीति मामले में 16 अप्रैल 2023 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है। यह पूछताछ सीबीआई के कार्यालय में करीब साढ़े 9 घंटे तक चली। इस दौरान केजरीवाल से करीब 56 सवाल पूछे गए थे। मुख्यमंत्री केजरीवाल सुबह 11:10 बजे एजेंसी के कार्यालय में पहुंचे थे। इसके बाद वह रात 8:30 बजे वापस बाहर आए। उस दौरान केजरीवाल का कहना था कि उन्होंने सीबीआई के सभी सवालों का जवाब दिया है। वह मर मिटेंगे, लेकिन ईमानदारी से समझौता नहीं किया जाएगा।