'Fighter' trailer released

‘Fighter’ का ट्रेलर रिलीज, ऋतिक के डायलॉग्स के दिवाने हुए फैंस; बोले- ये ट्रेलर नहीं हर…

देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन हरियाणा

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। 3 मिनट के इस ट्रेलर में कई दमदार एरियल एक्शन सीन की झलक मिली है। इसके अलावा दोस्ती और देशभक्ति का जज्बा भी फिल्म में नजर आया है। फिल्म की कहानी देश पर हुए एक टेररिस्ट अटैक से जुड़ी हुई है, जिसका फाइटर्स बदला लेते है। मेकर्स ने फिल्म में काफी अच्छा वीएफएक्स और सीजीआई वर्क करवाया है।

इससे पहले 15 अगस्त 2023 में फिल्म का टीजर ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ नाम से रिलीज हुआ था। इस 57 सेकेंड के टीजर में ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर के एयरफोर्स ऑफिसर लुक में सामने आए थे। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी 2024 में रिलीज होगी। सिद्धार्थ ने 2021 में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी।

ऋतिक के बेहतरीन डायलॉग

Whatsapp Channel Join

ट्रेलर में दिखाया जाता है कि इंडियन एयर फोर्स की स्पेशल यूनिट – एयर ड्रैगन्स खतरों का समाना करते हुए देश की सुरक्षा के मिशन पर निकलते है। पैटी का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन टेररिस्ट के छक्के उड़ाते हुए कहते है POK का मतलब है पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कशमीर.. तुमने ऑक्यूपाई किया है हम मालिक है। तुझ जैसे टेररिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए तो तुम्हारा हर मोहल्ला इंडिया ऑक्यूपाइड पाकिस्तान बन जाएगा।

क्या बोल रही है पब्लिक

लोगों को फाइटर का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ये ट्रेलर नहीं हर हिन्दुस्तानी के दिल की बात है। दूसरे ने लिखा मजा आ गया। क्या गजब का ट्रेलर है। तीसरे ने लिखा, ये ट्रेलर देखने के बाद पाकिस्तान की तो हवा निकल जाएगी। चौथे ने लिखा, इंडिया ऑक्यूपाइड पाकिस्तान…हाहाहाहा…मजा आ गया। पांचवे ने लिखा, ये होती है फिल्म। पक्का पहले दिन 100 करोड़ कमाएगी।

कब रिलीज हो रही फिल्म

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर खास 25 जनवरी, 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी है

देश की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी है फाइटर

फिल्म के ट्रेलर ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर की नजर आ रहे हैं। वो इसमें ग्रुप कैप्टन राकेश रॉकी सिंह के रोल में दिखेंगे। वहीं ऋतिक इसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पैटी और दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर का किरदार निभा रही है। ऋतिक और दीपिका इस फिल्म के जरिए पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबरॉय भी नजर आएंगे। मेकर्स इस फिल्म को इंडिया की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी के तौर पर डेवलप करने का प्लान कर रहे हैं।

फाइटर से जुड़ी कुछ खास बातें

6 महीने तक ब्रिटिश स्टूडियों ने वीएफएक्स पर काम किया। इसकी शूटिंग असम, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर और मुंबई में की गई है। शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म के वीएफएक्स पर ब्रिटिश विजुअल इफेक्ट्स कंप्यूटर एनिमेशन स्टूडियो डबल नेगेटिव ने 6 महीने तक काम किया है। यह फिल्म पहले 30 सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी पर कोरोना के चलते डिले हो गई थी। फिल्म में कई रियल लाइफ इंडियन एयरफोर्स कैडेट्स ने भी काम किया है।