Alert issued in 16 districts due to increasing cold

Haryana में बढ़ती ठंड से 16 जिलों में अलर्ट जारी, 4 जिलों में कोल्ड डे की आशंका, न्यूनतम तापमान में वृद्धि, 2.5 डिग्री पारा Record

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में ठंड का दौर अभी जारी है और मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में घने कोहरे और कोल्ड डे की आशंका है, जिसके कारण ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां न्यूनतम तापमान में वृद्धि के साथ 2.5 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया है। करनाल में भी अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा ठंड है।

बता दें कि मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को घर से बेवजह नहीं निकलने की सलाह दी है और खासकर वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। सूबे में महेंद्रगढ़ सबसे ठंडा है, जहां न्यूनतम तापमान में सामान्य से 4.5 डिग्री की गिरावट के साथ 2.5 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया है। पिछले 15 दिनों से हरियाणा में घने से अतिघना कोहरा छाया हुआ है और अधिकांश जिलों में विजिबिलिटी 25 मीटर के आसपास दर्ज की गई है। आज भी अधिकांश जिलों में घना कोहरा बना रहेगा, उसके बाद की स्थिति का आकलन बुधवार को होगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार सर्द दिनों का टाइम बढ़ा है और सूबे में जनवरी के पहले हफ्ते तक सर्द दिन रिकॉर्ड किए जाते हैं। इसका कारण यह भी है कि इस समय कोहरे की मोटी चादर है जिसके बाद सर्द दिन दर्ज किए जा रहे हैं।

dfrf 2024 01 18T074827.371

इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं और इससे मौसम की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। हरियाणा में पिछले 46 दिनों से सूखा बना हुआ है और फिलहाल अगले एक हफ्ते बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, इस हफ्ते में कड़ाके की ठंड होगी और न्यूनतम तापमान में वृद्धि नहीं होगी। तापमान में अब तक कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है और सर्दियों में इस तरह का मौसम अभी जारी रहने की संभावना है।

Whatsapp Channel Join

2024 1image 08 44 279023509haryana

वहीं उत्तर भारत के क्षेत्र में सर्दियों में कोहरा आना सामान्य है, क्योंकि तापमान कम होता है, हवा की गति कम होती है, और नमी के साथ वायुमंडल में एरोसोल मौजूद हैं। इस समय में बर्फीले हवाओं के बदलने की उम्मीद है, लेकिन सूबे को इसके लिए अभी राहत की आशा नहीं है। मौसम विभाग की सूचना के अनुसार आने वाले एक सप्ताह में बारिश की संभावना कम है और सर्दी के सितम से बचाव के उपायों का पालन करना जरूरी है।

Screenshot 1744