Screenshot 1412

Sonipat : अपने 100-100 गज के प्लॉट पर कब्जा पाने को लेकर ग्रामीणों ने लघु सचिवालय के सामने झाडू लगाकर किया प्रदर्शन

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत जिले के मिनी सचिवालय पर जुआ गांव के ग्रामीण अपने-अपने 100-100 गज के प्लॉट पर कब्जा पाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इसी दौरान मिनी सचिवालय के सामने पार्षद संजय बड़वासनी ने ग्रामीणों की मांग को बुलंद करते हुए झाडू लगाकर प्रदर्शन किया है।

पार्षद और ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से अपने प्लॉट पर कब्जा पाने को लेकर प्रशासन के सामने अर्जी लगा चुके हैं और बार-बार उन्हें केवल आश्वासन मिलता है। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशासन की दिमागी सफाई करने के लिए ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप है मिनी सचिवालय के सामने झाडू लगाई है और मांग उठाई है कि जल्द से जल्द जुआ गांव के ग्रामीणों को उनका हक मिले और उन्हें कब्जा दिया जाए। आगामी दिनों में आचार संहिता लग जाने के कारण गरीबों को उनके प्लॉट नहीं मिल पाएंगे।