Haryana Director General Shatrujeet

Haryana Director General शत्रुजीत ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा संबंधी इंतजामों की वीसी से की समीक्षा, अधिकारियों से लिया फीडबैक

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

चंडीगढ़ : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए समारोह स्थलों की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसे लेकर हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानून व्यवस्था संबंधी तैयारियो की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस वीसी में प्रदेश भर के पुलिस के एडीजीपी, आईजी तथा पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कपूर ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, ऐसे में सभी पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था संबंधी सभी प्रबंधों का बारीकी से अध्ययन करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। इस बारे में पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंध करने संबंधी लिखित में भी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों को निर्धारित बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करते हुए सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में फ्लाइंग ड्रोन तथा रिमोट से चलने वाले फ्लाइंग उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने एरिया सिक्योरिटी की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि पुलिस अधिकारी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आसपास के क्षेत्रों की ड्रोन आदि की सहायता से बारिकी से जांच पड़ताल करते हुए उनकी मॉनिटरिंग करें। इस दौरान आस पास के क्षेत्र में बनी उंची इमारतों पर कड़ी निगरानी रखें।

16 08 2023 shatrujeet singh kapoor 2 23502826 152827440

अधिकारी रात के समय पुलिसकर्मियों की बढ़ाएं विजिबिलिटी

Whatsapp Channel Join

कपूर ने कहा कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वीआईपी ड्यूटी तथा भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिनिधियों के अलावा कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से प्रबंध करें। पुलिस अधिकारी रात के समय पुलिसकर्मियों की विजिबिलिटी बढ़ाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध करवाई जा सके। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद भी अलग-अलग स्थान पर जाकर पुलिस फोर्स को सुरक्षा इंतजाम संबंधी ब्रीफिंग देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बैठक में स्पष्ट कहा कि वे गणतंत्र दिवस से पूर्व सभी सरकारी अथवा सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवाना सुनिश्चित करें।

समारोह में अपनी झांकी भी करें तैयार

साथ ही कपूर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली पुलिस बल की परेड के बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा हरियाणा पुलिस गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी झांकी भी तैयार करें। इन झांकियों में हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए कार्यों अथवा उपलब्धियाें जैसे साइबर सुरक्षा, हरियाणा-112 तथा सड़क सुरक्षा आदि को दर्शाया जा सकता है। इसके अलावा झांकी में तीनों नए कानूनों-भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023, भारतीय न्याय संहिता-2023 तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के अच्छे पहलुओं से आमजन को होने वाले लाभ को भी दर्शाया जा सकता है।

यूनिट मानकर विस्तृत योजना बनाकर करें काम

बैठक में कपूर ने नशा मुक्ति को लेकर प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी नशामुक्ति के लिए गांव अथवा वार्ड को एक यूनिट मानकर एक विस्तृत योजना तैयार करते हुए काम करें। इसके साथ ही यदि गांव अथवा वार्ड में कोई व्यक्ति नशे की लत का शिकार हो गया हो तो उनका उपचार शुरू करवाएं। प्रदेश में नशा मुक्ति को लेकर आयोजित की जा रही खेल गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कपूर ने कहा कि खेल गतिविधियों से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ें और इसे किसी भी स्तर पर ढीला ना पड़ने दे।