भारतीय किसान यूनियन के सदस्य आज हरियाणा के अंबाला में गणतंत्र दिवस पर भगत सिंह की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होंगे और मटहेड़ी शेखा से पंजोखरा साहिब तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगें। किसान पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा तक ट्रैक्टर मार्च करेंगे और वहां पहुंचकर अपने दिल्ली कूच के लिए अरदास करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य है 13 फरवरी को दिल्ली में किसानों को कूच का आयोजन करना।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता तेजवीर सिंह ने बताया है कि सुबह 9 बजे किसान मटहेड़ी शेखा में सभी इक्ट्ठा होंगे। उनका ट्रेक्टर मार्च लखनौर साहिब की ओर होगा, और वहां से मिर्जापुर के रास्ते करके शाहपुर-मच्छौंडा जाएंगे। मच्छौंडा से आगे तोपखाना के माध्यम से पंजोखरा साहिब पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी कुछ मांगे है जिनके लिए वो ये प्रर्दशन कर रहे है। जिनमें से कुछ मांगे प्रवक्ता तेजवीर सिंह ने बताई कि किसानो की फसलों पर एमएसपी गारंटी के कानून बनाए जाने, किसानों को कर्जा मुक्ति करने, लखीमपुर खीरी हत्या के मामले में किसानों को इंसाफ दिलाने, अधिगृहीत की जाने वाली जमीनों को 4 गुना रेट देने की मांग और बिजली बिलों को रद्द करने की मांग।