fog

Haryana और दिल्ली-NCR में घना कोहरा और बढ़ते प्रदूषण से हालात गंभीर, GRAP-3 पाबंदियां लागू, 11 शहरों में AQI 400 के पार

हरियाणा दिल्ली बड़ी ख़बर

Haryana और आसपास के इलाकों में घने कोहरे का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हरियाणा में 16 नवंबर तक कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के कारण कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।

प्रदूषण की वजह से बढ़े संकट

IMAGE 1705936012

कोहरे और प्रदूषण के मिलकर स्मॉग का रूप लेने से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। हरियाणा के 11 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जिसमें जींद का AQI 500 तक दर्ज किया गया है। इन हालातों में, जींद समेत कई क्षेत्र ‘गैस चैंबर’ जैसे हो गए हैं। गुरुग्राम, पंचकूला समेत 11 शहरों का औसत एक्यूआई सबसे खराब श्रेणी में है।

दिल्ली-NCR में GRAP-3 पाबंदियां लागू

images 5

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण को काबू में रखने के लिए सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू कर दी हैं। GRAP-3 के तहत निर्माण और खनन गतिविधियां बंद करने के साथ-साथ पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को ऑनलाइन चलाने का विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही, क्रशर और अन्य प्रदूषणकारी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।

1246ZwsLizvaavUUR4wT

हरियाणा के 14 जिले एनसीआर में शामिल हैं, जिनमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, और करनाल भी शामिल हैं। GRAP के तहत जब AQI 200 पार करता है तो पहले चरण की पाबंदियां लागू होती हैं, और AQI 400 पार करने पर GRAP-3 का लागू किया जाता है।

अगले दो दिनों तक कोहरे का असर

dense fog in delhi ncr 163730443 16x9 0 1

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक हरियाणा में कोहरा और ठंड बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान तापमान में और गिरावट आएगी और घने कोहरे के कारण प्रदूषण के कण भी वातावरण में रहेंगे, जिससे वायु गुणवत्ता खराब हो सकती है।

अन्य खबरें