हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सेक्टर-12 में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इस दौरान विधायक नीरज शर्मा कफन पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे। जब वह कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने लगे तो पुलिस ने बल ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। उनके लाख समझाने के बावजूद पुलिस ने विधायक नीरज शर्मा को कार्यक्रम स्थल तक नहीं जाने दिया। जिसके बाद विधायक और पुलिस में थोड़ी नोक-झोंक भी हुई, लेकिन पुलिस के सामने विधायक की एक नहीं चली।
गौरतलब है कि फरीदाबाद के सेक्टर-12 में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक नीरज शर्मा समय से पूर्व 15 मिनट पहले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। वह अपने विधानसभा क्षेत्र संबंधी मांगों को लेकर कफन के रूप में एक कुर्ता पहनकर कार्यक्रम स्थल की ओर प्रवेश करने लगे। इस दौरान तैनात पुलिस ने विधायक को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से रोक लिया। पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। धीरे-धीरे बात नोक-झोंक से लेकर धक्का-मुक्की तक पहुंच गई, लेकिन पुलिस अपनी कर्तव्य पर अडिग रही। इसके बाद नीरज शर्मा ने पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस को लेकर मिला निमंत्रण भी दिखाया, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी।
विधायक नीरज शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि निमंत्रण पत्र मिलने के बावजूद उन्हें गणतंत्र दिवस में शामिल होने से रोका जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है। यह अजीब गुंडागर्दी दिखाई जा रही है। जिसके चलते एक विधायक को गणतंत्र दिवस नहीं मनाने दिया जा रहा है। इस दौरान पुलिस उन्हें सर्किट हाउस जाने के लिए कहती रही, लेकिन विधायक कार्यक्रम में शामिल होने की जिद्द पर अड़े रहे।