occasion of Purnmasi

Panipat : पूर्णमासी के उपलक्ष्य में हवन-यज्ञ कर लगाया अटूट लंगर, गुरुद्वारा प्रधान Jagtar Singh Billa ने डाली आहुति

धर्म पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : ट्रक यूनियन में पूर्णमासी के उपलक्ष्य में वीरवार को अटूट लंगर लगाया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ किया गया। जिसमें महाराज अशोक पुरी हरिहार निवासी ने हवन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरुद्वारा प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने हवन पूजा में अपनी हाजरी लगवाई और पूर्णमासी की सभी को बधाई दी। बिल्ला ने कहा कि जो लोग पाठ पूजा तो करते है, लेकिन इंसानों से नफरत रखते है, ऐसे लोग कभी सुखी नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि असल में गुरु वहीं है, जो भक्त को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाए। दुनिया में झूठ का पर्दा हटाकर उन्हें सत्य के मार्ग पर ले जाए। उन्होंने कहा गुरुओं ने हमेशा भक्तों को अंधकार से निकाला है। असल में सच्ची भक्ति वहीं है, जहां हम अपने माता-पिता, बुजुर्गों की सेवा करते है। ऐसे मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों में जाने का कोई फायदा नहीं, जहां इंसानियत न हो।

ee9299fa 04c0 44a3 b894 dba41ba03d50

गुरु की बाणी पर जो अमल करते है, वह कई प्रकार के गुलामी की जंजीरों से छूट जाते है, उन्हें जिंदगी जीना आ जाता है।
इस अवसर पर एक यूनियन प्रधान सतबीर सिंह, दयानंद, सुनिल शर्मा, जोरा सिंह, राज सिंह भापरा, राजेंद्र सरपंच महावटी, रमेश आट्टा, सूरत सिंह सरपंच विलासपुर, सरदार नवदीप सिंह, सतबीर, संजय आदि मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join