Company ran away with Rs 7 crore from 2 thousand people in Sonipat

Sonipat में 2 हजार लोगों के 7 करोड़ लेकर भागी कंपनी, बिजली बिल कम आने का झांसा देकर बेचे विद्युत मित्रा कार्ड

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में एक कंपनी लगभग 2 हजार लोगों के 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई है। लगभग 1600 लोगों को बिजली बिल कम आने और सब्सिडी देने का झांसा देकर विद्युत मित्रा कार्ड बेचे गए हैं। 335 लोगों से ई-स्कूटी के नाम पर निवेश कराया गया है। व्यक्ति को सोनीपत जिले की एजेंसी बनाने के झांसे में लेकर करोड़ों रुपए ऐंठ लिए हैं। 7 करोड़ रुपए लेने के बाद कंपनी से जुड़े व्यक्ति अचानक गायब हो गए हैं। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि कंपनी का ऑफिस गुरुग्राम में सोहना रोड पर सेक्टर 49 स्थित 770, 7 मंजिल टावर बी. 1 स्पेज आइटच पार्क के पास बना हुआ है।

सोनीपत में विकास नगर के रहने वाले बिजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2022 में उसकी मुलाकात पानीपत में बिजेंद्र से हुई थी। उसने खुद को हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड का पूरे हरियाणा का डीलर बताया। इसके बाद वह उसे गुरुग्राम में सोहना रोड पर ले गया। वहां उसके साथ पानीपत का ही रहने वाला आशु जैन उर्फ आशीष भी था। उन्होंने बताया कि वे इलेक्ट्रिक स्कूटर और विद्युत मित्रा कार्ड का व्यापार करते हैं। विद्युत मित्रा कार्ड प्रयोग करने से 15 से 30 प्रतिशत बिजली खपत कम होती है। साथ ही, 500 रुपए प्रति माह सब्सिडी 10 वर्ष तक मिलेगी। एक कार्ड 4 किलोवाट तक काम करता है और कार्ड की कीमत 7500 रुपए है। उनकी कंपनी हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। उसे इन लोगों ने सोनीपत जिले का डीलर बनाने का झांसा दिया।

Bijli Upbhokta

बिजेंद्र ने बताया कि दोनों उसे बहकाकर गुरुग्राम ले गए और उसकी मुलाकात कंपनी के डायरेक्टर राहुल उर्फ राहुल तिकनायक, अकाउंट हेड राजेंद्र कुमार बंसल, समीर लांबा ऑपरेशनल हेड, आदित्य ऑपरेशनल हंड, सुमित पांडेय मार्किट हेड, कशिश सेल्समैन, युवराज सेल्समैन, अनिल बैण्डिग, प्रियंका सेल्स, सुमित कपूर सीओ आदि से कराई। इन सब ने उससे झूठ बोला और फंसा लिया। डीलर बनाने के नाम पर पहले 4 लाख लिए बिजेंद्र का कहना है कि इन लोगों ने उसे कोई भी सच्चाई बताए बिना धोखाधड़ी से सोनीपत का डीलर बनाने के नाम पर 4 लाख 1 हजार रुपए हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते में जमा करा लिए। उसके 3-4 महीने बाद ओजोन मित्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप के लिए 4 लाख 1 हजार रुपए और कंपनी में जमा कराए।

Whatsapp Channel Join

product jpeg 250x250 1

उन्होंने उसे बताया कि स्कूटी की कीमत 2 लाख 1 हजार रुपए है। हर महीने 10 हजार रुपए सब्सिडी देने का वादा किया और ये 5 साल तक मिलनी थी। साथ में एक फर्जी एग्रीमेंट व फर्जी चेक दिया। इसे बाद ये समय-समय पर अलग-अलग बैंक खाते बदल कर रुपए लेते रहे। उसने इन खातों में लगभग 7 करोड़ रुपए जमा कराए। रुपए ग्राहकों की ओर से भी जमा कराए गए। बिजेंद्र ने बताया कि लगभग 1600 लोगों ने विद्युत मित्र कार्ड लगवाए और 335 लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए रुपए जमा करवाए। बिजेंद्र का आरोप है कि अब ये व्यक्ति अचानक लापता हो गए हैं। उनसे 7 करोड़ रुपए हड़पे गए हैं। थाना बहालगढ के ASI संदीप कुमार ने बताया कि 10 लोगों के खिलाफ धारा 406,420,120B IPC में थाना बहालगढ में कसे दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।