पानीपत में सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम धमीजा कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर एक युवक को तीन अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहन उर्फ मोनू उर्फ सरपंच निवासी इंद्रा विहार कॉलोनी के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक काले रंग की जैकेट पहने बरसत रोड की ओर से धमीजा कॉलोनी की तरफ आ रहा है। युवक के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना का पुख्ता मानते हुए धमीजा कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक बरसत रोड की और से हाथ में प्लास्टिक थेली लिए पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की, तो उसने अपनी पहचान मोहन उर्फ मोनू उर्फ सरंपच पुत्र अमर सिंह निवासी इंद्रा विहार कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने युवक की प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो तीन देसी पिस्तौल बरामद हुए। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो तीनों अनलोढ मिले। पुलिस टीम ने युवक से देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
युवक की कई लोगों के साथ रंजिश
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी कई युवकों के साथ रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते वह करीब 2 महिने पहले दो देसी पिस्तौल यूपी से 7 हजार रूपये में खरीदकर लाया था व एक देसी पिस्तौल तहसील कैंप निवासी एक युवक से 3500 रूपये में खरीदा था।
आरोपी का पहले भी होना पाया आपराधिक रिकार्ड
आरोपी मोहन उर्फ मोनू का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ मारपीट के जिला के अलग अलग थाना में 4 अभियोग दर्ज है। आरोपी वर्ष 2022 में जेल से बेल पर बाहर आया था। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध तीन देसी पिस्तौल कब्जा पुलिस में लेकर थाना तहसील कैंप में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से असला तस्कर के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।