Former CM Bhupendra Singh Hooda

Rohtak : किसानों की आमदनी दोगुना नहीं कर पाई BJP सरकार, पूर्व सीएम Bhupendra Hooda बोलें रणबीर सिंह ने हमेशा उठाई गरीब और किसान की आवाज

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिला रोहतक में केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए अंतरित बजट को दिशाहीन बताया है। उन्होंने कहा कि बजट से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि प्रदेश की जनता पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज तक ऐसा नहीं कर पाई है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा वीरवार को रोहतक में अपने पिता एवं स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा प्रदेश में पेश होने वाले बजट पर भी चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि हर साल बजट के बाद प्रदेश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को दिशाहीन बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों से वह पेश होने वाले बजट को बारिकी से देख रहे हैं, लेकिन बजट में आम लोगों के लिए कोई राहत नहीं है। यह चुनाव से पहले और केंद्र सरकार का अंतिम बजट है। इससे भी वह कोई उम्मीद नहीं रख रहे हैं।

हुड्डा 3

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने किसान की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन 9 साल के कार्यकाल में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है, इसलिए आज पेश होने वाला बजट दिशाहीन है। आम लोगों को इससे कोई फायदा नहीं है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके पिता ने हमेशा से ही किसानों के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि वह 11 बार जेलों में रहे और देश को आजादी दिलाने में उनके पिता का अहम योगदान था।

Whatsapp Channel Join