85 lakhs snatched from scrap dealer

Palwal : स्क्रैप व्यापारी से हड़पे 85 लाख, मॉल देने के नाम पर दी जान से मारने की धमकी, जमीन बेचकर धंधे पर लगाया पैसा, 5 पर मुकदमा दर्ज

पलवल बड़ी ख़बर हरियाणा

पलवल शहर में एक स्क्रैप व्यापारी ने 85 लाख रुपए हड़पने और जान से धमकाने का आरोप लगाया है। शहर थाना पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए पंजाब से आए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार गांव धतीर निवासी अमन कुमार आर्य ने शिकायत देते हुए बताया कि उन्होंने अपने दोस्त मोहन के साथ स्क्रैप खरीदने और बेचने का काम किया था। उन्होंने अपनी जमीन को 91 लाख रुपए में बेचा था और उस पैसे को व्यापार में लगाने के लिए बैंक में जमा करा दिया था। उसके दोस्त इमरान ने बताया कि उसकी जानकारी के अनुसार सुखविंद्र सिंह, जितेंद्र, हरमन, जसदीप कन्ग और राजीव सारदा स्क्रैप का व्यापार कर रहे हैं और इनका अपना स्क्रैप बिजनेस है। इमरान के कहने पर अमन ने उन्हें मिलने के लिए गोबिंदगढ़ पंजाब गया और वहां उन लोगों से मिलकर कंपनी में स्क्रैप देखा। फिर उसने अधिकारिक तौर पर उन लोगों को 85 लाख रुपए में स्क्रैप बेचने का सौदा करने के लिए कहा। जिसके लिए उसने 5 लाख रुपए नकद और 51 लाख रुपए का चेक जितेंद्र सिंह के नाम दिया।

download 1 3

न ही पैसा मिला, न ही स्क्रैप

हालांकि बाद में भी उन्होंने स्क्रैप नहीं दिया और 30 लाख रुपए और मांगा। अमन ने मई 2023 में 20 लाख रुपए जितेंद्र, जसदीप कंग और हरमन को पलवल में दे दिए। फिर भी उन्हें स्क्रैप नहीं मिला और वे पंजाब गए। वहां उन्होंने और 9 लाख रुपए मांगे, जिस पर अमन ने बैंक से 9 लाख रुपए निकालकर नकद दे दिए। लेकिन उनको आज तक न तो पैसे मिले हैं और न ही स्क्रैप मिला है।

download 2 1

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस पर अमन ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने मिलीभगत कर उससे 85 लाख रुपए हड़प लिए हैं। पलवल शहर थाना पुलिस ने अमन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *