Shubhamastu farewell ceremony

DPS Panipat City में शुभमस्तु विदाई समारोह आयोजित, आयुष और अवनि गोयल को मिला मिस्टर एंड मिस डीपीएस का खिताब

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पानीपत सिटी में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए शुभमस्तु विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने  12वीं के विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए समारोह आयोजित किया। शुभमस्तु समारोह में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, रैंप वॉक से सभी का मन मोह लिया और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

शुभमस्तु विदाई समारोह के दौरान कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया, प्रशासिका सोनिया तोमर, मुख्याध्यापिका सरिता विज और कोऑर्डिनेटर आभा विशार्ड ने निभाई। साथ ही कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को विभिन्न खिताबों से भी नवाजा गया। जिनमें आयुष और अवनि गोयल को मिस्टर एंड मिस डीपीएस पानीपत सिटी के खिताब से सुशोभित किया गया। इनके अतिरिक्त कृष छाबड़ा और वंशिका छाबड़ा को मिस्टर एंड मिस वेल ड्रेस्ड, समर तोमर और निधि कुकरेजा को मिस्टर एंड मिस फॉलो मी का खिताब दिया गया। इस मौके पर डीपीएस पानीपत सिटी के कक्षा प्री नर्सरी और नर्सरी से पढ़ने वाले 11 छात्र-छात्राओं को गोल्डन ग्रेजुएट उपाधि से अलंकृत किया गया।

डीपीएस

शुभमस्तु विदाई समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के मिले-जुले भाव नजर आए। जहां एक ओर सभी विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की खुशी थी, वहीं अपनी मधुर यादों को साझा करते हुए स्कूली जीवन छोड़ कर जाने में विद्यार्थी काफी भावुक नजर भी आए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि  किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण उसकी आधारभूत शिक्षा से होता है। हमारे सभी छात्रों का चरित्र व व्यक्तित्व बहुत ही प्रशंसनीय है। इसे देखते हुए मैं उम्मीद करती हूं कि आगे भी यह छात्र ऐसे ही लगन और मेहनत से अपने सभी कार्य करते रहेंगे और नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे।

Whatsapp Channel Join