हरियाणा के रोहतक जिले के खरेंटी गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधायलय में एक हफ्ते में दो बार चोरी हुई। चोर लाखों रुपए के कंप्यूटर, बैटरी, इन्वर्टर, टैब आदि पर हाथ साफ कर गए। वही पुलिस की टीम, डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची ओर जांच पड़ताल की। वही ग्रामीणों ने पुलिस प्रसाशन पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।
दरअसल करीब एक हफ्ते पहले खरेंटी गांव में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लाखों रुपए कीमत के स्मार्ट बोर्ड व इनवर्टर बैटरी चोरी हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। वही देर रात ने भी चोरों ने स्कूल को निशाना बनाया और कंप्यूटर इनवर्टर बैट्री तब चोरी कर लिए यही नहीं कंप्यूटर लैब में 7 लॉक होने के बावजूद भी चोरों ने आसानी से उसे खोल लिया। वही कंप्यूटर चोरी होने से आज स्कूल के बच्चों की छुट्टियां करनी पड़ी और आज दसवीं कक्षा के छात्राओं का प्रैक्टिकल एग्जाम था और बाकी बच्चों की छुट्टियां कर दी गई।

वहीं दूसरी ओर स्कूल से सुनीता देशवाल ने बताया कि अब उनका यहां पर काम करना मुश्किल हो गया है क्योंकि एक हफ्ते में दो बार चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि आज बच्चों का प्रैक्टिकल एग्जाम था जिसे इधर-उधर बैठा कर बच्चों का एग्जाम लिया गया। क्योंकि कंप्यूटर लैब से कंप्यूटर चोरी हो गए थे साथ ही उन्होंने कहा कि आए दिन चोरी होने से हम मानसिक रूप से परेशान है। वही गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगबीर पहलवान ने बताया की पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं यदि फिर भी पुलिस प्रशासन नहीं सुधरा तो स्कूल को ताला जड़ दिया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया चोरी की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अपने स्तर पर चौकीदार का इंतजाम करना चाहिए।