आज फिर से किसान अपनी लंबित मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे है और पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर पुलिस और किसानों के बीच तनाव की स्तिथि बनी हुई है। जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा के रास्तों में बड़े-बड़े बैरिकेड रख दिए हैं और वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी है।
वहीं सोनीपत पुलिस भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है, जिसकी जानकारी सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने दी है। कैसे दिल्ली पुलिस ने कुंडली सिंघु बॉर्डर को एलओसी में तब्दील कर दिया है, सोनीपत पुलिस ने भी जिले में धारा 144 लगा रखी है और उसी के साथ साथ नेशनल हाई वे-44 पर सोनीपत पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, पानीपत जिले के गांव पट्टीकल्याणा के नजदीक किसानों को रोकने के लिए सांझा नाका लगा दिया है। दिल्ली पुलिस को जैसे ही पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के बीच में तनाव की सूचना मिली तो पुलिस ने हरियाणा और दिल्ली में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन का कहना है कि सोनीपत पुलिस ने जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। हम पानीपत पुलिस के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 44 पर किसानों को रोकने के लिए सांझा नाका लगा रहे हैं। हालांकि अभी तक वहां पर वाहनों की आवाजाही बंद नहीं की गई है, हमारे पास जिले की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है और कुंडली बॉर्डर पर भी आम जनता की सुरक्षा के लिए हम एक टुकड़ी जल्द ही तैनात करने जा रहे हैं।