किसानों के प्रदर्शनों के कारण पंजाब और दिल्ली के बीच के बॉर्डरों पर सड़कें बंद हो गई हैं। जिससे हरियाणा के कैथल में रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। एक सप्ताह से जम्मू और जयपुर जाने वाली रोडवेज बसें बंद हैं। बसें अब केवल दिल्ली के बॉर्डर तक ही जा रही हैं। जिसके कारण रोडवेज को 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है।
बता दें कि किसानों द्वारा दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के आह्वान के तहत अंबाला के शंभू और खनौरी में बॉर्डर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों ने रास्ते को बंद कर दिया है। जिससे कैथल रोडवेज पर भी असर पड़ा है। 13 फरवरी से जम्मू और जयपुर जाने वाली बसें बंद हैं। दिल्ली के माध्यम से जयपुर जाने वाली बसें को भी केवल बॉर्डर तक ही भेजा जा रहा है। पंजाब और दिल्ली के बॉर्डरों के बंद होने के कारण रोडवेज के बसें केवल बॉर्डर तक ही जा रही हैं, जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। करीब 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है।

यहां तक कि रोडवेज की बसें सामान्य दिनों की तुलना में कम किलोमीटर ही चल रही हैं। अगर बॉर्डर और रास्ते के बंद रहने की स्थिति आगे भी बनी रही तो और भी अधिक नुकसान होगा। रोडवेज के जनरल मैनेजर अजय गर्ग ने बताया कि सरकार के आदेशों के अनुसार दिल्ली जाने वाली बसें अब बहालगढ़ बॉर्डर तक ही जा रही हैं। पंजाब के बॉर्डर के बंद होने के कारण जम्मू और कटरा जाने वाली बसें भी बंद हैं। इन बसों को रास्ता खुलने के बाद ही चलाया जाएगा।



