death

Hisar : बस स्टैंड पर बने रैन बसेरा में बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत, बीड़ी की चिंगारी से लगी गद्दे में आग

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हरियाणा के हिसार में लोकल बस स्टैंड पर प्रशासन को ओर बनाए गए रैन बसेरा में रहने वाले बुजुर्ग की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। बस में आग लगने के बाद जब आसपास के लोगों ने धुआं निकलते देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग को बुझाया। आग की चपेट में आने से बुजुर्ग बुरी तरह से जल चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए बुजुर्ग की पहचान प्रेम निवासी उमरा गांव के रुप में हुई है। जो हिसार के बस स्टैंड पर ही भीख मांगकर अपना गुजारा चलाते है। बुजुर्ग की उम्र 60 साल बताई जा रही जो शादीशुदा है। उसका एक बेटा भी है। पुलिस के अनुसार प्रेम लोकल बस स्टैंड पर प्रशासन की ओर से बनाए गए रैन बसेरा में रहते थे। यह रैन बसेरा हरियाणा रोडवेज की पुरानी बस में बनाया गया है। कड़ाके की सर्दियों में कई जरूरतमंद इस रैन बसेरा में रहते थे। प्रशासन ने कुछ गद्दे और कंबल यहां रखे हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि दिनभर भीख मांगकर खाना खाने के बाद सोमवार शाम करीब 7 बजे प्रेम बस में सोने के लिए गए। उस दौरान बस में कोई और नहीं था। प्रेम शराब के नशे में गद्दे पर लेट गए। इस दौरान वह बीड़ी जलाने लगे। लोगों का कहना है कि बीड़ी की चिंगारी से उनके गद्दे में आग लग गई। बस स्टैंड चौकी के एएसआई सुरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। शव का आज नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *