Panipat SP Ajit Singh Shekhawat formally inspected

Panipat SP Ajit Singh Shekhawat ने थाना शहर का औपचारिक निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ Crime Meeting कर दिए दिशा-निर्देश

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मंगलवार को थाना शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकार्ड के रजिस्टरों व फाइलों की जांच करने के साथ ही बैरिक, मैस व मालखाना से लेकर थाने के प्रत्येक कमरे की साफ सफाई का भी जायजा लिया और खामियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निरीक्षण उपरांत क्राइम कंट्रोल के संबंध में पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक व तैनात अनुसंधानकर्ताओं के साथ थाना में क्राइम मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम, थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर, एसपी रिडर एएसआई सुभाष व थाना में तैनात सभी अनुसंधानकर्ता उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मीटिंग में सर्वप्रथम कानून एंव व्यवस्था व दर्ज मूकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश करें। पीओ, बेल जम्पर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। दर्ज किसी भी मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखे। महिला विरूध अपराध, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाए। 

af19c706 f66f 4b8a bba5 598d0342b2cf

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने निर्देश दिए कि थाना में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर तय समय के दौरान उचित कार्रवाई करें। किसी के साथ अभद्र व्यवहार न करें। क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गश्त कर शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाही अमल में लाए। आपराधिक प्रकार की घटना घटित होने की कोई भी सूचना मिलती है, तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। निरंतर गश्त कर संद्विगध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें। अपराध पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास करें।