हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना शहर में जींद रोड पर रेलवे फ्लाईओवर के पास बेकाबू ट्रक ट्राला एक मकान में जा घुसा। रात के करीब दस बजे जींद की तरफ से आ रहे ट्रक ट्राला के ब्रेक फेल होने के कारण बीजेपी नेता जयसिंह ठेकेदार के घर का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गया। मकान मालिक अपने परिवार के साथ अंदर सोने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक एक धमाके की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो घर के अंदर ट्रक ट्राला घुसा मिला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन की मदद से ट्रक ट्राला को निकाला। पुलिस के अनुसार ब्रेक फेल होने के कारण यह मकान के अंदर घुस गया है शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मकान मालिक और बीजेपी नेता जयसिंह ठेकेदार ने बताया कि रात को यह ट्रक हमारे मकान का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गया। हम सभी यहां शाम को बैठते है लेकिन इस समय नहीं बैठे हुए थे। गनीमत यह रही कोई घायल नही हुआ। नुकसान आप देख ही रहे है। काफी नुकसान हुआ है। यहां बड़े व्हीकल गुजरने से हादसे होते रहते है अगर बाईपास बन जाता तो यह बड़े व्हीकल यहां नही आते। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमे कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि जींद रोड पर ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण मकान में घुसा है। ट्रक चालक भी घायल हुआ है ट्रक चालक का नाम कुलदीप है जो पंजाब के संगरूर का रहने वाला है उसे भी चोट आई है। जिसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।