गुरुग्राम में किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। हालांकि पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है और वाहनों की जांच के बाद ही उन्हें दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा हैं। जिसके कारण सुबह से ही कई किलोमीटर तक सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं। लोगों को दिल्ली जाने में बड़ी समस्या हो रही है।
बता दें कि गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर एमसीडी टोल के बाद रजोकरी में पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। जिसके बाद जाम रजोकरी बॉर्डर से लेकर गुरुग्राम के इफको चौक तक फैल गया है। जयपुर की तरफ से आ रहे सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। दिल्ली पुलिस लगातार संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही है। कल मंगलवार को गुरुग्राम के मानेसर में किसानों ने दिल्ली कूच के लिए इकट्ठा हो गए थे। पुलिस को मामूली बल प्रयोग करना पड़ा, लेकिन स्थिति तुरंत ही काबू में आ गई। इस दौरान पुलिस ने 50 से ज्यादा किसानों को हिरासत में भी लिया था।

वहीं जाम धीरे-धीरे अधिक बढ़ जाने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, क्योंकि जाम अधिक होने के कारण वाहन रेंग-रेंगकर चलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं ऐसे में यदि किसान एकदम से दिल्ली पहुंच गए, तो जनता को अधिक दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं। फिल्हाल वाहन चालकों को कहीं भी इधर-उधर जाने का रास्ता नहीं मिल पा रहा हैं। वहीं जाम में फंसे लोगों का कहना है कि उन्हें किसानों के आंदोलन से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इस प्रकार से सड़कों को रोकना कहीं न कहीं जनता को ही परेशानी में डालता हैं। इसलिए सरकार को भी ध्यान देना चाहिए और किसानों को भी बैठक कर समाधान निकालना चाहिए।

