पानीपत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन पर एक हादसा हो गया। जब दो बुजुर्ग महिलाएं रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गईं और हादसे में उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे के समय पर प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही तीसरी बुजुर्ग महिला बच गई।
मामले की जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। जहां उनका पंचनामा बनाया गया और उन्हें शवगृह में रख दिया गया। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। तीनों महिलाओं के पतियों की पहले ही मौत हो चुकी है। अनिल नामक परिजन ने बताया कि वह पानीपत के गांव गढ़ी सिकंदरपुर में रहते हैं। उनकी 75 वर्षीय मां लक्ष्मी और उनकी दो बड़ी बहनें परमेश्वरी देवी और कृष्णा उनके साथ अपने मायके गोहाना गई थीं, जहां एक शादी समारोह था, तीनों वहां 16 फरवरी को गई थीं और शुक्रवार को वापस लौट रही थीं।
इन्होंने गोहाना से पानीपत ट्रेन से यात्रा की। वे ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म नंबर 3 पर आईं और फिर लक्ष्मी और परमेश्वरी देवी ने प्लेटफॉर्म से उतरकर रेलवे लाइन को पार किया और प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जा रही थीं। जब वे नीचे उतरीं तो दूसरी ओर से ट्रेन आ रही थी, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। अनिल ने बताया कि तीनों बहनों का एक ही परिवार है। उनका एक भाई भी था, जिसकी मौत हो चुकी है और तीनों के पतियों की भी मौत हो चुकी है। तीनों के बच्चे हैं और उनका परिवार काफी बड़ा है।