robbery and snatching CRIMINAL ARREST

Panipat : पति चोरी व Snatching की वारदातों को देता था अंजाम, पत्नी लूट के सामान को बेचने का करती थी काम

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में पानीपत की सीआईए वन टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है जहां पानीपत सीआईए वन की टीम ने चार जिलों में लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने चार जिलों में करीब दो दर्जन से भी ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया की पानीपत जिले के गांव जलमाना में एक कपड़े की दुकान पर महिलाओं के साथ स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसके बाद से पानीपत पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि आरोपियों से स्नेचिंग की वारदातों के बाद सामान को बेचकर कमाए गए पैसों से 40 हजार रुपये की रिकवरी की गई है। जिसमें 30 हजार रुपये तहसील कैंप निवासी अनिल से बरामद किए गए हैं तो वहीं 10 हजार रुपये आरोपी गौरव की पत्नी से बरामद किए हैं। वही वारदातों में प्रयोग की गई तीन मोटरसाइकिल भी आरोपियों से बरामद की गई है।

Screenshot 1672

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी गौरव फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है वहीं उसकी पत्नी को सोनीपत से उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। तहसील कैंप निवासी अनिल को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वही उन्होंने बताया कि आरोपी गौरव की पत्नी लूट के सामान को बेचने का काम करती थी। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर मेडिकल करवाकर जेल भेजा जाएगा। पुलिस की टीम आरोपी गौरव की तलाश में जुटी हुई है जल्द ही उसको भी गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा ।