Questions raised on PACS elections in Lady Cooperative Bank

Lady Cooperative Bank में पैक्स के चुनावों पर उठे सवाल, बिना कमी 16 Candidates के नामांकन रद्द, Farmers ने काटा बवाल

बड़ी ख़बर यमुनानगर राजनीति हरियाणा

यमुनानगर के लेदी सहकारी बैंक पर किसानों ने पैक्स चुनावों की प्रकिया को लेकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि बैंक प्रबंधक ने 16 प्रत्याशियों के नामांकन को बिना किसी कमी के रद्द कर दिया है और प्रबंधन की तरफ से पैक्स में पड़ने वाले गांव में चुनाव को लेकर मुनादी भी नहीं कराई गई है। पैक्स के चुनाव में नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।

बता दें कि जब प्रत्याशियों ने रद्द करने का कारण पूछा तो इनका कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसको लेकर नामांकन भरने वाले प्रत्याशी और किसानों ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ एकत्रित होकर रोष प्रकट किया। उनका कहना है कि बैंक के उच्च अधिकारियों की जिला उपायुक्त को शिकायत देकर नामांकन प्रक्रिया को रद्द कराया जाएगा और दोबारा से नामांकन प्रक्रिया कराई जाएगी। इस बारे में बैंक प्रबंधक आनंद किशोर का कहना है कि उन्होंने नियमों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी की है। गांव में मुनादी का कार्य नहीं कराया गया है जिसको लेकर ऊपर से अधिकारियों के निर्देश मिले थे कि मुनादी का काम नहीं करवाना है।

Screenshot 2373

10 मार्च को पैक्स के चुनाव होने है। जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया हुई है। नामांकन प्रकिया भरने वाले प्रत्याशियों ने बताया कि लेदी पैक्स चुनाव को लेकर नियमों को ताक पर रखा गया जा रहा है। पैक्स में लगने वाले गांव में ना तो मुनादी करवाई गई है और ना ही लोगों को इसकी सूचना दी गई है।

उसके बाद पैक्स में डायरेक्टर पद के लिए 44 लोगों ने नामांकन भरे थे, जिनमें से 16 लोगों के नामांकन को बिना किसी कारण के रद्द कर दिया गया है। इन सभी 16 प्रत्याशियों का लेनदेन बैंक में बिल्कुल सही चल रहा है और वह किसी भी तरह से डिफाल्टर नहीं है।

recruitment 2 660 091814044307