(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के पानीपत जिले के खंड समालखा से सोमवार को समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा ने ग्रामीण क्षेत्र की नौ अप्रूवड़ आवासीय कॉलोनियों में विकास कार्य कराने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। संघर्ष मोर्चा ने प्रदर्शन करके एसडीएम अमित कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भिजवाया।
संघर्ष मोर्चा संयोजक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट पी पी कपूर ने बताया कि सरकार ने समालखा और इसकी सीमा के साथ लगती नौ अवैध कॉलोनियों को अप्रूव तो कर दिया, लेकिन इन कॉलोनियों में पेयजल, सीवर पाइप लाइन बिछाना, साफ सफाई कराना, गलियां पक्की करना व स्ट्रीट लाइट जैसी बुन्यादी जरूरतें उपलब्ध कराना भूल गई। यहां कोई अधिकारी सुध लेने तक नहीं आया।
उन्होंने बताया कि टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा स्वीकृत की गई यह सभी नौ कॉलोनियां फिलहाल नगरपालिका सीमा से बाहर गांव पावटी, पट्टी कल्याणा, किवाना और समालखा गांव के रकबा में स्थित हैं। कपूर ने सरकार से पूछा कि इन कॉलोनियों को अप्रूव करने का क्या फायदा हुआ जब यहां कोई विकास कार्य ही नहीं करवाए जा रहे। लोग यहां नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कोई सुध लेने वाला नहीं। इन अप्रूव्ड कॉलोनियों में चुलकाना रोड़ की शास्त्री कॉलोनी, किवाना मोड कॉलोनी, जीटी रोड़ की श्री तारा एंकलेव कॉलोनी, गांव पावटी की मयूर विहार कॉलोनी,चंदन गार्डन कॉलोनी, सीता राम कॉलोनी एक्सटेंशन, गांधी कॉलोनी एक्सटेंशन, श्री तारा एंकलेव कॉलोनी एक्सटेंशन व कच्ची ऑफिसर कॉलोनी शामिल हैं।
ये है संघर्ष मोर्चा की मांगे
नगरपालिका सीमा के साथ लगते ग्रामीण एरिया में अप्रूवड़ की गई नौ कॉलोनियों में गलियां पक्की करो, पेयजल व सीवर पाइप लाइन बिछाओ, साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारी नियुक्त हों, डोर टू डोर कूड़ा उठाने व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करो। प्रदर्शन में संघर्ष मोर्चा संयोजक पीपी कपूर, वेदपाल सिंह, रोहित लाहोट, विजेंद्र धीमान, एडवोकेट दया नंद पंवार, जेजेपी नेता सुभाष धीमान, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य लेखराज खटटर, डॉक्टर बिजेंद्र रोहिल्ला, एडवोकेट पंकज छोकर, अनिल पांचाल, जगपाल, एडवोकेट विनय व एडवोकेट संजय आदि शामिल हुए।