पाकिस्तान में अपने पूर्व पति गुलाम हैदर को छोड़कर अपने प्रेमी के लिए भारत आई सीमा हैदर को भारत का प्यार महंगा पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील ने सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा को 3-3 करोड़ का नोटिस भेजा है। इतना ही नहीं, वकील द्वारा अपने आपको सीमा हैदर का भाई बताने वाले डॉ. एपी सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भेजा गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ भारत आने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पाकिस्तानी सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने वकील मोमिन मलिक से सीमा हैदर को 3 करोड़ रुपये का नोटिस भिजवाया है। इतना ही नहीं, सीमा हैदर के साथ-साथ उसके प्रेमी सचिन मीणा को भी 3 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है। इनके अलावा अपने आप को सीमा हैदर का भाई बताने वाले डॉ. एपी सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भेजा गया है।

यह करोड़ों रुपये के नोटिस वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की ओर से तीनों को भेजे हैं। उनका कहना है कि सीमा हैदर, उसका प्रेमी सचिन मीणा और भाई डॉ. एपी सिंह एक महीने के अंदर माफी मांगे। अगर एक माह के अंदर जुर्माना जमा नहीं करवाया गया तो तीनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों के साथ गैरकानूनी तरीके से अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई थी। गत दिनों सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को हायर कर उनका मुकदमा लड़ने की मांग की थी।



गौरतलब है कि सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को पहले सोशल मीडिया के माध्यम से सीमा और बच्चे भारत में पुलिस गिरफ्त में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उसने सऊदी अरब से एक वीडियो के जरिये पाकिस्तान और भारत सरकार से मदद के लिए गुहार लगाई थी। साथ ही वह चारों बच्चों को भारत से पाकिस्तान भेजने के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है। वीडियो में बोला था कि वह अपने बच्चों से प्यार करता है। उनके लिए सऊदी अरब में रहकर हर चीजों को मुहैया करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। वर्ष 2014 में सीमा और गुलाम हैदर ने नई जिंदगी की शुरुआत की थी। गुलाम ने बताया था कि उसकी सीमा और बच्चों से 9 मई को आखिरी बात हुई थी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया था, उसके बाद से इंटरनेट सेवा बंद हो गई थी।

बता दें कि सरहद पार कर प्रेमी से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और रबुपुरा निवासी सचिन को न्यायालय में एक बड़े खुलासे के बाद राहत मिली थी। इसके बाद पाकिस्तान से रबूपुरा आकर रहने वाली सीमा हैदर, पबजी पार्टनर सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल को जमानत दे दी गई थी।

दोनों के वकील ने कोर्ट में कहा था कि सीमा और सचिन काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में विवाह कर चुके हैं। सीमा अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। वकील की दलील और बहस सुनने के बाद जेवर सिविल कोर्ट जूनियर डिविजन न्यायाधीश नाजिम अकबर ने पहले सचिन के पिता नेत्रपाल, इसके बाद सचिन और सीमा हैदर को पता न बदलने और देश न छोड़ने की शर्त पर जमानत दे दी थी।

बताया जाता है कि कराची निवासी सीमा हैदर की पबजी गेम खेलते हुए रबुपुरा निवासी सचिन के साथ नजदीकियां बढ़ गई थी। प्यार का अलाम यह रहा कि पाकिस्तान की सरहद को पार करते हुए सीमा अपने चार बच्चों के साथ 13 मई को नेपाल के रास्ते होते हुए बस में भारत आ गई थी। वह अपने पबजी पार्टनर सचिन के साथ रबुपुरा के अंबेडकर नगर में किराए के मकान में रहने लगी।

पुलिस को जब पाकिस्तान की महिला के अवैध रूप से भारत में आने और रहने की सूचना मिली, तब तक सचिन और सीमा बच्चों सहित वहां से भाग निकले। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था। इसके बाद सचिन, उसके पिता नेत्रपाल और सीमा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेजा गया। न्यायालय ने बच्चों की आयु कम होने के कारण उनकी मां सीमा के साथ जेल भेजा था।

सीमा हैदर और सचिन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान वकील ने उनके प्यार, सीमा के चार बच्चों और सीमा की सुरक्षा का हवाला दिया। बताया जाता है कि इस दौरान सचिन और सीमा हैदर के वकील हेमंत पाराशर ने कोर्ट में जज के सामने दोनों के पक्ष में एक बड़ा खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि सचिन और सीमा एक दूसरे से प्यार करते हैं। उन्होंने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कस्में खाई हैं। सचिन और सीमा जब मार्च में काठमांडू गए थे, उस दौरान ही उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी। शादी के बाद ही सीमा ने नेपाल सीमा से भारत की सीमा में प्रवेश किया था।