Facebook and Instagram closed

Facebook and Instagram closed : भारत सहित दुनिया के कई देशों में अचानक बंद हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम, करोड़ों यूजर्स की बढ़ी परेशानी

देश पंचकुला बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

Facebook and Instagram closed : भारत सहित दुनिया के कई देशों में अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद होने का मामला सामने आया है। ऐसे में करोड़ों यूजर्स की परेशानी बढ़ गई है। कई यूजर्स ने एक्स पर पोस्ट करके भी इस परेशानी को साझा किया है। हालांकि अब तक इस मामले पर मेटा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। यूजर्स को हैकर का डर सताने लगा है।

गौरतलब है कि मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय प्लेटफॉर्म फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार भारत सहित कई देशों में सोशल मीडिया अकाउंट अचानक से बंद हो जाने का मामला सामने आया है। यूजर्स की ओर से इसकी रिपोर्ट की है। कई यूजर्स को इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हॉट्सअप के साथ भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

अकाउंट

इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद पड़ गए हैं। करोड़ों सोशल मीडिया यूजर्स को इन्हें फिर से लॉग-इन करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर अकाउंट लॉगआउट हो चुके हैं। हालांकि इसके बाद दोबारा लॉग-इन भी नहीं हो पा रहा है। दोबारा लॉग-इन करने पर समथिंग वेंट रॉन्ग मैसेज स्क्रीन पर आ रहा है। फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद होने के बाद अधिकतर यूजर्स ने एक्स का रुख कर लिया है। उन्होंने इससे संबंधित शिकायतें भी दर्ज करवाई हैं। हालांकि कुछ आईफोन यूजर्स को यह समस्या नहीं आ रही है।

Whatsapp Channel Join

अकाउंट 1 1

वहीं कई मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स ने इसके लिए मेटा के सर्वर को भी जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि मेटा ने न तो किसी डव्लपमेंट के बारे में खबर दी थी और न ही अब तक इस तकनीकी दिक्कत के बारे में कोई बात कही है। फिलहाल यूजर्स बार-बार अपना सोशल मीडिया अकाउंट चेक करके देख रहे हैं। साथ ही दोस्तों, रिश्तेदारों, आस पड़ोस के लोगों से इनके बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं कि उनका फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा शुरू हुआ कि नहीं।

वर्ष 2021 में भी एक साथ डाउन हो गई थी सभी सेवाएं

बताया जा रहा है कि इससे पहले वर्ष 2021 में भी ऐसा ही कुछ सामने आया था। उस दौरान भी जब मेटा की सभी सेवाएं फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर एक साथ डाउन हुए थे। मेटा के डाउन होने के बाद मीम्स की बाढ़ आ गई है। इस बीच एक्स ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। एक्स ने लिखा कि लोग एक्स की ओर क्यों दौड़ रहे हैं। हम जानते हैं कि आप सब यहां क्यों हैं।