Roadways employees protest in Bhiwani with 28 point demands

Bhiwani में रोडवेज कर्मचारियों का 28 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

भिवानी में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले बुधवार को रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी 28 सूत्रीय मांगों को लेकर 2 घण्टे सांकेतिक धरना दिया। उनका कहना था कि सरकार बार बार मांगों को अवगत करवाने के बावजूद भी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। इसी को लेकर आज 2 घण्टे का सांकेतिक धरना भिवानी डिपो परिसर में दिया गया है। साथ ही उनके द्वारा चेतावनी भी दी गई है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Screenshot 1800

इस मौके पर यूनियन प्रधानों ने कहा कि पिछले वर्ष 23 जून को परिवहन मंत्री के साथ उनकी वार्ता हुई थी। जिसमे उनकी मांगें मान ली गई थी लेकिन धरातल पर उन्हें लागू नहीं किया गया। रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि परिवहन मंत्री का एक बयान आया है जिसमें ये कहा गया है कि परिचालक व लिपिकों का वेतनमान में बढ़ोतरी न होने की बात कही गई है। उन्होंने कहा जबकि महंगाई को देखते हुए विभाग में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी का वेतन बढ़े। इसके साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज 2 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल की गई है यदि मांग नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन भी करेंगे।

ये हैं मुख्य मांगे

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1799

कर्मचारियों की मांगों में 500 बसों के चेसिस बाहर न बनवाकर एचआरईसी गुरुग्राम में बनवाई जाए। यार्ड से आउट और इन के आधार पर औवर टाइम दिया जाए। कर्मचारियों के प्रमोशन की पॉलिसी टेस्ट की पॉलिसी रद्द कर पुराने पैटर्न पर प्रमोशन की जाए। परिचालक व लिपिकों का पे ग्रेड 19900 से 35400 का प्रस्ताव सकारात्मक सरकार को भेजा जाए। चालको को हैवी पे ग्रेड 53100 दिया जाए। डिपो स्तर पर कार्यालय में सांख्यिकी सहायक, सहायक लेखाकार, जूनियर ऑडिटर के पदों से कार्यालय अधीक्षक पद पर प्रमोशन का अनुभव 12 वर्ष की बजाए 5 वर्ष किया जाए, ट्रांसपोर्ट रूल 1995 में संशोधन करके मुख्याल क्षेत्रीय डिपो में कार्यरत लिपिकों की सीनियरिटी एक की जाए