Sidhu Moosewala murder case

Sidhu Moosewala murder case : जेल में बंद Lawrence Gang के सदस्य पवन को लेकर Haryana पहुंची Punjab Police, बैंक में मचा हड़कंप

फतेहाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

Sidhu Moosewala murder case  : हरियाणा के जिला फतेहबाद की ताऊ देवीलाल मार्किट में स्थित एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में पंजाब पुलिस की टीम एक बदमाश को लेकर पहुंची। पंजाब पुलिस जैसे ही बैंक में पहुंची तो बैंक स्टाफ और पुलिस ने धड़ाधड़ बैंक के शट्टर बंद कर दिए। बैंक के एकाएक शट्टर बंद होने से अंदर व बाहर खड़े लोगों में हड़कंप मच गया।

बाद में पता चला कि पंजाब पुलिस यहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में जेल में बंद फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना निवासी पवन को एक काम के सिलसिले में बैंक लेकर आई थी। करीब एक घंटे तक जब पंजाब पुलिस पवन को वापस लेकर गई तो बैंक में कामकाज सामान्य हुआ। गौरतलब है कि पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला का वर्ष 2021 में पंजाब में मर्डर हो गया था। इस मामले में पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना निवासी पवन को गिरफ्तार करके ले गई थी। पवन फिलहाल पंजाब की जेल में बंद है।

बैंक 11

बताया जा रहा है कि पवन ने अदालत में याचिका दायर कर बताया था कि उसका फतेहाबाद के एचडीएफसी बैंक में कृषि लोन है। वह लोन की राशि भरकर नो ड्यूज लेना चाहता है। अदालत ने इसके लिए पुलिस को पवन को फतेहाबाद ले जाने की इजाजत दी थी। पुलिस ने पंजाब जेल से पवन को लाकर फतेहाबाद शहर थाने में आमद दर्ज करवाई। इसके बाद पवन को देवीलाल मार्किट स्थित एचडीएफसी बैंक की मुख्य ब्रांच में लेकर पहुंची। फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह और सीआईए टीम को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनके साथ बैंक में पहुंचे। यहां पुलिस जैसे ही पवन को बैंक में ले गई, बैंक के सभी गेट व शट्टर बंद कर दिए गए।

Whatsapp Channel Join

सिद्धू

इसके बाद बैंक के एटीएम रूम को भी बंद कर दिया गया। इससे वहां खड़े बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मच गया। पवन के परिवार के अन्य लोग और गांव भिरड़ाना से काफी संख्या में ग्रामीण यहां देखने के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस ने किसी को भी नजदीक नहीं आने दिया। इस दौरान करीब एक घंटे की कार्रवाई में न तो किसी को बैंक में जाने दिया गया और न ही किसी को बाहर आने दिया गया। एक घंटे बाद पुलिस पवन को लेकर बाहर आई और उसे अपने साथ पंजाब लेकर रवाना हो गई। उसके बाद ही बैंक में सामान्य कामकाज दोबारा शुरू हो पाया।