हरियाणा के जिला नूंह में शिक्षा मंत्री और भिवानी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन के दावे हवाहवाई साबित हो रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की बोर्ड परीक्षाओं में नकल करने वालों की चांदी हो रही है। परीक्षा केंद्रों की छतों और कक्षाओं की खिड़कियों पर नकल फैकने वालों का तांता नजर आ रहा है। कुछ शरारती तत्व कक्षाओं की खिड़कियों से ही नहीं, बल्कि छतों और कमरों के अंदर घुसकर पर्चियां डालने का काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा में नकल रोकने के दावे करने वाले शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के दावे खोखले हुए साबित हो रहे हैं। नूंह में वीरवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की कक्षा 10वीं के अंग्रेजी विषय के पेपर में जमकर नकल हुई। इस दौरान नकल कराने वालों के हौंसले बुलंद दिखाई दिए। नकल की पर्चियां फैकने वालों में सिर्फ युवा वर्ग ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग और लड़कियां में शामिल रहीं। बताया जा रहा है कि कई स्कूलों में व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनाती भी नहीं की गई। वहीं कई स्कूलों में कम संख्या होने के चलते पुलिस नकल कराने वालों के सामने बेबस नजर आई।

बता दें कि नूंह के यासीन मेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीरवार को फिर से जमकर नकल चली। वहीं नूंह के ग्रीन फील्ड स्कूल और कंट्री ग्रामर स्कूल में भी नकल कराने वालों का जमावाड़ा लगा रहा।

इस दौरान कंट्री ग्रामर स्कूल में समय से पहले पेपर देकर बाहर निकले छात्र की टीचरों ने जमकर धुनाई कर दी। स्कूलों के बाहर नकल कराने वाले युवक-युवतियां मीडिया को देखकर मुंह छिपाते नजर आए।






